Apple इस साल अपनी iPhone 17 सीरीज़ के तहत एक नया मॉडल—iPhone 17 Air—लॉन्च कर सकता है। यह नया फोन iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Air मौजूदा Plus वर्जन की जगह ले सकता है। भले ही Apple ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कई लीक और अफवाहों के ज़रिए इसके संभावित डिज़ाइन और फीचर्स सामने आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा, और यह Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला हो सकता है।
iPhone 17 Air की सबसे बड़ी खासियत इसका अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मोटाई केवल 5.5mm हो सकती है, जो इसे Galaxy S25 Edge (5.8mm) से भी पतला बनाता है। इसका वज़न लगभग 145 ग्राम हो सकता है।
फोन में 2,800mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो iPhone 12 की बैटरी (2,815mAh) के लगभग बराबर है। हालांकि, Apple इसमें हाई-डेंसिटी सिलिकॉन-एनोड बैटरी यूनिट का इस्तेमाल कर सकता है, जिससे बैटरी परफॉर्मेंस 15-20% तक बेहतर हो सकती है। साथ ही, बैटरी सपोर्ट के लिए कंपनी एक केस जैसी एक्सेसरी भी लॉन्च कर सकती है।
iPhone 17 Air में 6.6-इंच का ProMotion डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह उन यूज़र्स के लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है जो नॉन-प्रो iPhones में यह फीचर मिस करते हैं।
iPhone 17 Air के पतले डिज़ाइन को देखते हुए कंपनी इसमें डुअल कैमरा की जगह सिंगल कैमरा सेटअप दे सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 48MP का रियर कैमरा और 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
परफॉर्मेंस के लिए फोन में Apple का A19 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें एक सिंगल स्पीकर और केवल eSIM सपोर्ट होने की संभावना है।
हालांकि, ये सारी जानकारियां अभी लीक और अफवाहों पर आधारित हैं। Apple की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: नेट नहीं चल रहा? ये 4 स्मार्ट तरीके कर देंगे आपका काम आसान, बिना इंटरनेट के धड़ाधड़ ट्रांसफर होंगी फाइल्स