Apple iPhone 16e
अगर आप नए साल पर खुद को या किसी खास को iPhone गिफ्ट करने का सोच रहे थे, तो आपके लिए इससे बेहतर मौका शायद ही मिले. अक्सर Apple के प्रोडक्ट्स पर छूट मिलना मुश्किल होता है, खासकर तब जब वे हाल ही में लॉन्च हुए हों. लेकिन इस बार Tata Croma ने गेम पलट दिया है.
Apple का इस साल का सबसे बजट फ्रेंडली और नया रिलीज, iPhone 16e अपनी अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है. यह फोन सिर्फ नाम का सस्ता नहीं है, बल्कि इसमें वही A18 चिप लगी है जो महंगे मॉडल्स में आती है. क्रोमा की ईयर-एंड सेल में इस पर लगभग 9,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है. आइए आपको इस डील के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
आपको बता दें कि क्रोमा की ‘ईयर-एंड सेल’ 15 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और यह नए साल में 4 जनवरी 2026 तक चलेगी. इस दौरान iPhone 16e पर जो डिस्काउंट मिल रहा है, वह फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.
अगर आप सही कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप लॉन्च प्राइस के मुकाबले सीधे 9,510 रुपये (लगभग 9 हजार से ज्यादा) बचा रहे हैं. 50 हजार के प्राइस ब्रैकेट में A18 चिप वाला लेटेस्ट आईफोन मिलना एक बेहतरीन डील मानी जा सकती है.
अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर Apple ने कोई ‘सस्ता’ फोन निकाला है, तो उसमें पुराने फीचर्स होंगे. लेकिन iPhone 16e के मामले में ऐसा नहीं है. यह फोन “बजट” कैटेगरी में होकर भी परफॉर्मेंस का पावरहाउस है.
पावर: यह फोन Apple के एडवांस A18 चिप द्वारा संचालित है. यह वही तकनीक है जो 2025 के फ्लैगशिप फोन्स को पावर दे रही है. इसमें हेक्सा-कोर (Hexa-core) सीपीयू है जो हाई-स्पीड परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी सुनिश्चित करता है. चाहे आप भारी गेमिंग करें या मल्टीटास्किंग, यह फोन नहीं अटकेगा. यह इसे पुराने iPhone 14 या 15 के बेस मॉडल्स से काफी आगे खड़ा करता है.
स्क्रीन: इसमें 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है. OLED होने का मतलब है कि आपको गहरे काले रंग और वाइब्रेंट कलर्स मिलेंगे. मूवी देखने का अनुभव शानदार रहेगा.
डिजाइन: यहां थोड़ा पुराना टच है. इसमें सेल्फी कैमरे के लिए क्लासिक नॉच डिजाइन दिया गया है, न कि डायनामिक आईलैंड. अगर आप डायनामिक आईलैंड के फैन हैं, तो यह आपको थोड़ा निराश कर सकता है, लेकिन 50 हजार की रेंज में यह स्वीकार्य है.
रियर कैमरा: इसमें 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. यह हाई-रेजोल्यूशन सेंसर प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोज लेने में सक्षम है. यह कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें खींच सकता है.
फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा है जो शार्प और क्लियर रिजल्ट देता है. फेस आईडी (FaceID) भी इसी में है.
बैकअप: Apple का दावा है कि iPhone 16e एक बार फुल चार्ज करने पर 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है. यानी सुबह से रात तक यह आराम से चलेगा.
मजबूती: फोन IP68 रेटेड है. इसका मतलब है कि यह धूल, पानी के छींटों और पानी में डूबने (एक निश्चित गहराई तक) से सुरक्षित है. आप इसे बेफिक्र होकर पूल पार्टी या बारिश में ले जा सकते हैं.
यह तीन वेरिएंट्स 128GB, 256GB, और 512GB में उपलब्ध है. 50 हजार वाली डील बेस मॉडल (128GB) के लिए होने की संभावना है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह फोन Apple Intelligence को सपोर्ट करता है. 2025-26 में AI के बिना कोई भी फोन अधूरा है.