iPhone 16e
iPhone 16e एप्पल का सबसे किफायती आईफोन है जो एप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है। भले ही इसमें डायनेमिक आइलैंड, अल्ट्रा-वाइड लेंस और मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट जैसे मुख्य डिजाइन तत्व नहीं हैं, लेकिन फिर भी यह सबसे पावरफुल चिपसेट – A18 बायोनिक के साथ आता है जो एप्पल अपने दूसरे आईफोन्स में भी ऑफर करता है। इतना ही नहीं, इसमें 2x ज़ूम क्षमताओं के साथ अपडेटेड 48MP प्राइमरी कैमरा भी मिलता है।
Apple ने इस फोन के 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 59,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। अब, लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद इस फोन को तगड़ा फ्लैट डिस्काउंट मिला है। इसके अलावा, ग्राहक इस फोन की खरीदारी पर 4000 रुपए का बैंक डिस्काउंट भी जोड़ सकते हैं, जो इसकी कीमत को घटाकर लॉन्च से अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर ले आएगा और यहां तक कि इससे iPhone 16e पुराने मॉडल्स – iPhone 15 और iPhone 14 से भी किफायती हो जाएगा।
एप्पल आईफोन 16e की कीमत 59,900 रुपए से शुरू होती है, और Blinkit पर इसे 2,901 रुपए का डिस्काउंट मिला है, जिससे इसकी कीमत घटकर 56,999 रुपए हो गई है। इसके अलावा, HDFC क्रेडिट कार्ड पर आप 4000 रुपए का डिस्काउंट भी पा सकते हैं और इसके साथ फोन को 52,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह इस फोन का अब तक का सबसे सस्ता सेलिंग प्राइस है।
यह भी पढ़ें: ड्रिलिंग-दीवार की तोड़फोट से बचाने वाले ‘पोर्टेबल AC’ क्यों होते हैं खास, खरीदने से पहले ही जान लें ये बातें