Apple iPhone 16e
किफायती दाम में अगर आप एक Apple Phone खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौक़ा है. आप इस समय iPhone 16e को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. Apple iPhone 16e का लॉन्च प्राइस 59,900 रुपये था, हालाँकि, इस 5 महीने पुराने फोन को इस समय आप बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं. हालाँकि, अभी ख़त्म हुई कुछ सेल में हमने Apple के बहुत से iPhones पर दमदार डील देख चुके हैं. लेकिन यह डील ऑफर सबसे अलग और सबसे बेहतरीन है. असल में, इस समय आप Phone 16e को बैंक ऑफर और एक्सचेंज के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं. आइये जानते है कि यह फोन कैसे आपको 35000 रुपये के आसपास की कीमत में खरीदने के लिए मिल सकता है.
अगर आप iPhone 16e को खरीदना चाहते हैं तो इस समय आपको Amazon India का रुख कर लेना चाहिए. इस फोन को इस समय Amazon India पर 6500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है. इस डिस्काउंट ऑफर के बाद iPhone 16e का प्राइस 128GB मॉडल के लिए मात्र 53,600 रुपये के आसपास ही बचता है. हालाँकि, फोन पर आपको बेहतरीन बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. बैंक ऑफर का लाभ आपको SBI के साथ साथ ICICI Bank Credit Cards पर दिया जा रहा है. आपको 4000 रुपये के डिस्काउंट इन कार्ड्स पर मिलने वाला है. इस डिस्काउंट के बाद फोन का प्राइस घटकर 49,600 रुपये के आसपास ही बचता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि 35000 रुपये और 49000 रुपये में काफी अंतर होता है? बात भी सही है. हालाँकि, अगर आप ज्यादा से ज्यादा बचत करना चाहते हैं तो आपको एक्सचेंज ऑफ़र का लाभ भी लेना होगा. इसी ऑफर का इस्तेमाल करके आप iPhone 16e को बेहद ही कम प्राइस में खरीद लेने वाले हैं. आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iPhone 16e पर Amazon India की और से 33,350 रुपये के आसपास का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. आप अपना पुराना फोन देकर इतना डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
यहाँ आपको iPhone 16e को बेहद ही कम प्राइस में खरीदने के लिए इस बात को जान लेना बेहद ही ज्यादा जरुरी है. असल में, मानकर चलिए कि आपके पास पुराने iPhone 11 है, और आप इस फोन को एक्सचेंज में देना चाहते हैं तो आपको लगभग लगभग 14000 रुपये के आसपास का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है. ऐसा करके आप फोन को 35000 रुपये के आसपास के प्राइस में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज को लेकर यह भी ध्यान रखें कि आपके पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना बेहद ही ज्यादा जरुरी है. इसके अलावा अगर आप अपने iPhone SE 3 को एक्सचेंज में देते हैं तो आप लगभग लगभग 12000 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं. इस फोन के साथ भी आपको iPhone 16e सस्ते में मिल जाने वाला है.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 Pro का पूरा डिजाइन लीक! ब्राइट कलर और वही पुराना क्लासिक लुक