iPhone 16
Apple फैंस फ्लिपकार्ट पर अभी चल रही रिपब्लिक डे सेल (Monumental Sale) के दौरान iPhone 16 को बढ़िया डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। आईफोन 16 का 128GB मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट ऐप और वेबसाइट पर 67,999 रुपए में लिस्टेड है, यानि इस फोन पर इसकी 79,990 रुपए की MRP से फ्लैट 11,901 रुपए की छूट मिल रही है। यह ऑफर फ्लिपकार्ट प्लस और प्रीमियम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है। जिन ग्राहकों के पास मेंबरशिप नहीं है उनके लिए आईफोन 16 स्मार्टफोन 69,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। लेकिन इतना ही नहीं, बैंक डिस्काउंट्स के साथ आप इस डिवाइस को 64,499 रुपए तक की कम कीमत में घर ले जा सकते हैं।
Apple iPhone 16 ग्राहक कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 3500 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं, जबकि UPI पेमेंट पर आपको 1000 रुपए की छूट मिलेगी, जिससे हैंडसेट की कीमत और भी घट जाएगी। इस तरह, अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस/प्रीमियम मेंबर हैं तो आप आईफोन 16 के बेस मॉडल को 64,499 रुपए में अपना बना सकते हैं। जबकि नॉन-मेंबर्स इस सेल के दौरान इस फोन को 66,499 रुपए में खरीद सकते हैं। यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, जो इसे उन लोगों के लिए एकदम सही मौका है जो लेटेस्ट iPhone को डिस्काउंट रेट पर खरीदना चाहते हैं।
ऊपर बताए डिस्काउंट्स के अलावा फ्लिपकार्ट इस फोन के साथ 16-मिनट और वन-डे एक्सप्रेस डिलिवरी भी ऑफर कर रहा है। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि यह सर्विस केवल चुनिंदा पिनकोड्स पर ही उपलब्ध होगी जहां Flipkart Minutes और Express Delivery सर्विसेज़ उपलब्ध हैं।
आईफोन 16 एक 6.1-इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 2556×1179 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसमें IP68 रेटिंग भी मिलती है। परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस A18 Bionic चिपसेट से लैस है जो एप्पल इंटेलिजेंस की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। इसका 6-कोर CPU पिछले फोन से 30% ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
iPhone 16 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका कैमरा कंट्रोल है, जो विजुअल इंटेलिजेंस का क्विक एक्सेस देता है। यह फोन एक 2x टेलीफ़ोटो लेंस वाले 48MP फ्यूशन कैमरा और एक 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा से लैस है। इसमें 12MP ट्रूडेप्थ फ्रन्ट कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा यह यह फोन iOS 18 पर चलता है, जो कई सारे एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को पेश करता है।