iPhone 16 Pro को इस समय आप बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। iPhones इतने महंगे हैं कि अगर इनपर 1000 रुपये का भी डिस्काउंट मिलता है तो आपको इनको खरीदने का मन करता है। इसके अलावा अगर Apple के iPhone का कोई भी मॉडल सस्ता हो जाता है तो इसे ऐसे भी कह सकते है कि यह कौड़ियों के दाम में मिल रहा है। असल में, iPhone खरीदने वालों के लिए प्राइस में थोड़ी भी कटौती, बेहद ज्यादा ही होती है। आइए जानते है कि अब किस नए प्राइस में आपको iPhone 16 Pro मिल रहा है।
iPhone 16 Pro के असल प्राइस की बात करें तो यह लगभग लगभग 1,19,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस समय Apple की reseller Invent पर इस फोन को इस समाए सस्ते में लिस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि यहाँ फोन पर धमाका प्राइस कट देखने को मिल रहा है। इस समय यहाँ लिस्टिंग में इस फोन को 1,05,000 रुपये के प्राइस पर देखा जा सकता है। आइए जानते है कि इसके अलावा आपको फोन पर कौन से ऑफर या डील मिल रही है।
इस वेबसाईट पर iPhone 16 Pro को 1,07,900 रुपये की लिस्टिंग प्राइस में देखा जा सकता है। इसका मतलब है कि फोन पर लगभग लगभग 14,900 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप प्राइस को और कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank या State Bank of India के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने होंगे, इसके बाद आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
यह डिस्काउंट आपको EMI और Non EMI दोनों ही पेमेंट पर मिल रहा है। इसके बाद फोन की कीमत घटकर केवल और केवल 1,04,900 रुपये मात्र बचती है। इसका मतलब है कि आपको इस समय iPhone 16 Pro पर 17,900 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डील आपके लिए एक बेहतरीन डील हो सकती है।
iPhone 16 Pro को आप एक 6.3-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले पर खरीद सकते हैं। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 के अलावा Dolby Vision Support पर मिलती है। इसके अलावा इसकी ब्राइटनेस की बात करें तो यह 2000 निट्स है। फोन में Apple A18 Pro Bionic चिपसेट भी मिलता है। इसमें 8GB की रैम और 1TB तक स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन को iOS 18 पर चलाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको Apple Intelligence Features भी मिलते हैं।
फोन में फोटोग्राफी के लिए एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 48MP का मेन कैमरा, एक 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। फोन में आपको एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक 3582mAh की बैटरी मिलती है।