iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro Max भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था। अब क्योंकि इसके लॉन्च को कुछ महीने बीत चुके हैं, तो ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और Flipkart पर इस डिवाइस की कीमत में कटौती कर दी गई है। इतना ही नहीं, यूजर्स इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से एक्सचेंज ऑफर्स और कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। भारत में iPhone 16 Pro Max की कीमत फिलहाल कम हो गई है और इसके असली कीमत पर जाने की संभावना नहीं है। आइए देखते हैं कि आज भारत में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत कितनी कम हुई है।
आईफोन 16 प्रो मैक्स 1,44,900 रुपए (256GB) में लॉन्च हुआ था। हालांकि, इस समय Amazon और Flipkart दोनों पर इसकी कीमत घटकर 1,37,900 रुपए हो गई है। इसके अलावा अमेज़न पर बैंक कार्ड्स के जरिए 3000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट पर बैंक कार्ड्स पर 5500 रुपए तक का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इसी बीच आईफोन 16 प्रो मैक्स के 512GB और 1TB वैरएंट्स अभी 1,57,900 रुपए और 1,77,900 रुपए में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Launch: भारत में कीमत, डिजाइन, कैमरा, स्पेक्स, फीचर्स और अन्य डिटेल्स
आईफोन 16 प्रो इस समय ऑनलाइन 1,12,900 रुपए (128GB), 1,22,900 रुपए (256GB) 1,42,900 रुपए (512GB) और 1,62,900 रुपए (1TB) में उपलब्ध है। अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए इस नए आईफोन को खरीदते हैं तो आपको बैंक डिस्काउंट्स भी मिलेंगे।
आईफोन 16 प्रो मैक्स एक 6.9-इंच सुपर रेटिना XDR OLED पैनल के साथ आता है, यह डिवाइस 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इसमें टाइटेनियम डिजाइन और अपग्रेडेड सिरैमिक शील्ड प्रोटेक्शन भी है। यह 3nm A18 Pro चिपसेट से अपनी पॉवर लेता है और एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स जैसे Genmoji, Image Playground, Siri के साथ ChatGPT सपोर्ट और अन्य को सपोर्ट करता है। इसे अपकमिंग AI फीचर्स भी मिलेंगे।
यह डिवाइस ऑप्टिक्स के लिए एक 48MP प्राइमरी शूटर, 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12MP टेलीफ़ोटो लेंस ऑफर करता है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए इसमें एक 12MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा है। इसमें विजुअल इंटेलिजेंस के साथ कैमरा कंट्रोल बटन भी मिलता है।