Apple iPhone 16 Pro
iPhone 17 Series को ग्लोबल बाजार में 9 सितम्बर, 2025 को लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी अपने बहु-प्रतीक्षित इवेंट Apple Awe-Dropping Event का आयोजन भारतीय समय के अनुसार 10:30PM पर करने वाली है, ऐसा माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद ये फोन्स 19 सितम्बर से सेल के लिए आया सकते हैं। इसके अलावा प्री-ऑर्डर आदि की प्रक्रिया को देखा जाये तो यह 12 सितम्बर के आसपास से शुरू हो सकती है। लॉन्च इवेंट की डेट के अलावा अन्य कोई भी जानकारी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर सामने नहीं रखी है।
हालाँकि, iPhone 17 Series के फोन्स को देखा जाये तो इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro के साथ साथ iPhone 17 Pro Max और एक बेहद ही अल्ट्रा-स्लिम iPhone 17 Air को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज को कंपनी अपनी नई A19 Bionic chip पर लॉन्च कर सकती है। इसके अलवा इस सीरीज के सभी फोन्स में iOS 26 का सपोर्ट मिलने वाला है।
अभी iPhone 17 के लॉन्च में कुछ समय बचा है, हालाँकि इसके पहले ही iPhone 16 की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। फोन को 10000 रुपये सस्ते में ख़रीदा जा सकता है। iPhone 16 की बात करें तो इसे Flipkart से इस डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं, हालाँकि लॉन्च प्राइस को देखते हैं तो यह 79,900 रुपये के आसपास है। इसका मतलब है कि इस लॉन्च प्राइस से 10000 रुपये घटा दें, तो जो प्राइस बचता है, इसमें iPhone 16 को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब लूटने के लिए Google का सहारा ले रहे हैकर्स.. ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए गाँठ बाँध लें ये 5 बातें
हालाँकि, ऐसा भी माना जा रहा है कि iPhone 16 के लॉन्च प्राइस के आसपास ही iPhone 17 की भी कीमत हो सकती है। ऐसे में आपको इस समय iPhone 16 को खरीदना चाहिए, या iPhone 17 के लिए कुछ इंतज़ार करना चाहिए। आइये जानते है कि iPhone 17 में क्या अपग्रेड हो सकते हैं।
अगर iPhone 17 लाइनअप को देखते हैं तो सबसे बड़े फीचर के तौर पर डिजाईन को देखा जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि फोन्स में अल्ट्रा-थिन डिजाईन हो सकता है, इसके अलावा कैमरा सिस्टम में भी कई अपग्रेड किये जा सकते हैं। इसके अलावा उन्नत AI क्षमताओं को भी इसमें रखा जाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया में iPhone 17 सीरीज का शुरूआती प्राइस 79,900 रुपये से शुरू होकर 1,64,000 रुपये तक हो सकती है। इस प्राइस के केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं, क्योंकि लॉन्च से पहले Apple के किसी भी फोन की कोई डिटेल्स सामने नहीं आती हैं।
अगर आप इस समय देखते हैं तो आपको इस प्राइस में iPhone 16 को जरुर खरीद लेना चाहिए। असल में, अभी के लिए iPhone 17 Series के प्राइस को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है। हालाँकि, iPhone 16 का प्राइस आपके सामने है। इसके साथ साथ यह फोन कुछ सबसे दमदार फीचर और स्पेक्स के साथ लॉन्च हुआ था। इसमें अभी तक का एप्पल का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर मिलता है, फोन का कैमरा बेहद दमदार है। इसके अलावा यह फोन AI क्षमताओं से भी लैस है। ऐसे में iPhone 17 के इंतज़ार में आपको मेरी राय में iPhone 17 को खरीद लेना चाहिए।