iphone 16 plus
Diwali 2025 का जश्न देश में शुरू हो चुका है। जाहिर है कि आप सभी अपने घर के लिए नए नए सामान आदि को खरीद रहे होंगे, अपने घर की सफाई में लगे होंगे, यह भी सही है कि अगर आप किसी फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके पास एक मौका है। दिवाली 2025 पर ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में आपको सबकुछ इस समय सस्ते में मिल रहा है। ऐसे में, आपको एक फोन को भी खरीद लेना ही चाहिए। अगर आप एंड्रॉयड से iOS पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके पास एक दमदार मौका है। असल में इस समय आपको iPhone 16 Plus पर सबसे दमदार ऑफर मिल रहा है। JioMart की आधिकारिक वेबसाईट पर फोन को इस टाइम सबसे दमदार और तगड़े डिस्काउंट ऑफर पर सेल किया जा रहा है, आइए जानते है की पिछले साल लॉन्च हुए इस फोन को आप किस प्राइस में खरीद सकेंगे।
Apple iPhone 16 Plus के शुरुआती प्राइस को देखा जाए तो यह फोन 89,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। हालांकि, JioMart पर Festive Offer के तौर पर फोन को 67,990 रुपये के प्राइस में सेल किया जा रहा है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को फोन पर 22,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
यह डील यहीं पर खत्म नहीं होती है। अगर आप बैंक ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बैंक ऑफ बरोड़ा के क्रेडिट कार्ड पर 8500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इस ऑफर के बाद iPhone 16 को ग्राहक केवल 59,490 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके अलावा आप अपने पुराने फोन को देकर कुछ और पैसा बचाना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। असल में अगर आप अपने पुराने और अच्छी कंडीशन वाले फोन को एक्सचेंज ऑफर में देते हैं तो आपको लगभग लगभग 30000 रुपये के आसपास की बचत हो सकती है। इस समय यह iPhone Deal पूरे इंटरनेट पर सबसे दमदार डील के तौर पर देखी जा रही है।
IPhone 16 Plus में एक 6.7-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, इस फोन में Apple A18 प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में आपको Apple Intelligence Feature भी मिलते हैं। iPhone के किसी भी प्लस मॉडल की ताकत उसकी बैटरी होती है, इस फोन में भी एक दमदार 4674mAh की बैटरी मिलती है।
यह फोन IP68 रेटिंग से लैस है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है, फोन में एक 48MP का में कैमरा और एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। अपने इन फीचर के मदद से यह फोन एक दमदार और प्राइस कट के बाद यह फोन सबसे बेहतरीन और गजब डिवाइस के तौर पर नजर आता है।
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा, IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग, 12GB RAM फोन पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, देखें फुल डील