iPhone 16 huge deal on flipkart check price drop
एक अच्छी डिस्काउंट डील किसे अच्छी नहीं लगती, खासकर अगर वो एक iPhone पर हो? अगर आप iPhone 16 Plus को लेना चाहते हैं लेकिन उसे खरीदने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बढ़िया मौका हो सकता है। Vijay Sales इस लेटेस्ट आईफोन पर 11,500 रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिससे आपके लिए Apple के सबसे नए डिवाइस को पूरी कीमत दिए बिना अपने घर ले जाना और भी आसान हो जाएगा।
यह ऑफर विजय सेल्स की वेबसाइट पर लाइव है और आईफोन 16 प्लस को बेहद ही आकर्षक कीमत पर लेकर आया है। चाहे आप अपने वर्तमान फोन को अपग्रेड कर रहे हों या पहली बार एक आईफोन पर स्विच कर रहे हों, यह डिस्काउंट आपकी एक बड़ी बचत करने में मदद कर सकता है। आइए देखते हैं कि यह डील कैसे काम करती है ताकि ऑफर खत्म होने से पहले आप इसका फायदा उठा सकें।
आईफोन 16 प्लस भारत में 89,900 रुपए में लॉन्च हुआ था। वर्तमान में विजय सेल्स की वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन 82,300 रुपए में उपलब्ध है, जो कि इसकी असली कीमत से 7,600 रुपए कम है। इसके अलावा, आप पेमेंट के लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, SBI बैंक क्रेडिट कार्ड या कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 4000 रुपए की छूट भी पा सकते हैं।
आईफोन 16 प्लस एक 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED पैनल के साथ आता है। यह हैंडसेट Apple के A18 चिपसेट से लैस है और यह सभी एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।आईफोन 16 प्लस IP6-सर्टिफाइड है और इसमें एलुमिनियम फ्रेम है।
कंपनी के अनुसार, यह डिवाइस 27 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए आईफोन 16 प्लस हैंडसेट में एक 48MP मेन कैमरा के साथ एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं फ्रन्ट पर भी एक 12MP का सेल्फ़ी शूटर मिलता है।
यह भी पढ़ें: Realme GT7 Pro को होली पर सस्ते में ले जाएँ घर, ऐसे मिलेगा कौड़ियों के भाव? देखें टॉप 3 फीचर