_iPhone 16 Plus
Apple ने अपने iPhone 16 Series के फोन्स को पिछले साल लॉन्च किया था। हालांकि, iPhone 17 Series के लॉन्च के बाद iPhone 16 के फोन्स की कीमत खासतौर iPhone 16 का प्राइस समय समय पर गिरता रहा है। अब एक नए प्राइस कट में इस फोन के प्राइस में 10000 रुपये के आसपास का भयंकर प्राइस कट हुआ है। Croma पर इस समय फोन को बेहद ही कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कई रीटेल चैन्स पर भी यह फोन बैंक ऑफर के साथ सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए जानते है कि iPhone 16 पर हुई मूल्य गिरावट के बाद फोन किस प्राइस में खरीदने के लिए मिल रहा है।
इस समय Croma पर iPhone 16 का 128GB स्टॉरिज मॉडल 66,990 रुपये के प्राइस में खरीदने के लिए मिल रहा है, हालांकि, इसका असल प्राइस कुछ समय पहले तक 69,900 रुपये के आसपास था। इतना ही नहीं, अगर 256GB और 512GB स्टॉरिज मॉडल आदि को देखा जाए तो यह क्रमश: 76,490 रुपये और 99,900 रुपये में खरीदने के लिए मिल रहे हैं। आइए अब बैंक ऑफर के तौर पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।
Croma पर इस समय iPhone 16 स्मार्टफोन के प्राइस आदि के बारे में आप जान चुके हैं। हालांकि, इसके अलावा IDFC First Bank के अलावा ICICI Bank और SBI Credit Card की ओर से ग्राहकों को 4000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि फोन आपको 62,990 रुपये के प्राइस में मिलने वाला है। ऐसा करके फोन पर आपको 6,900 रुपये के आसपास का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसा ही डिस्काउंट आपको ICICI Bank, IDFC First Bank और SBI क्रेडिट कार्ड्स पर भी मिल रहा है, अगर आप Low Cost EMI ऑप्शन का चुनाव करते हैं। यह 6 महीने या इससे ज्यादा के लिए उपलब्ध है।
गौरताबल हो कि, Apple ने अपने iPhone 17 के लॉन्च के बाद iPhone 16 के 256GB और 512GB स्टॉरिज मॉडल्स को बंद कर दिया है। हालांकि, हो सकता है कि Croma पर जाहिर तौर पर कुछ यूनिट बचे हुए हैं, जिन्हें इस समय सस्ते में सेल किया जा रहा है। ऐसे में आपको इस डिवाइस को खरीदने में बेहद ज्यादा तेजी दिखानी होगी।
इस फोन में एक 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है। इस फोन की डिस्प्ले पर Ceramic Shield Protection मिलती है, इसके अलावा इस फोन में Dynamic Island Feature मिलता है। इसके अलावा फोन में 3nm Octa-Core A18 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा 6 कोर का CPU और 5 कोर वाला GPU भी मिलता है। इसके अलावा फोन में 16-कोर न्युरल इंजन मिलता है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है।
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी के साथ Redmi 15C 5G भारत में मात्र 12,499 रुपये में हुआ लॉन्च