iPhone 16 के दाम में भारी कटौती, Amazon Summer Sale में मिल रहा बेहद सस्ता, देखें पूरी डील

Updated on 02-May-2025
HIGHLIGHTS

आईफोन 16 अमेज़न इंडिया पर भारी छूट और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध।

68,750 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।

फोटोग्राफी के लिए 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।

अगर आपको भी अपना पुराना फोन चेंज करना है, तो आज हम आपके लिए एक शानदार डील बताने जा रहे हैं। Apple ने अपने “It’s Glowtime” लॉन्च इवेंट के दौरान सितंबर 2024 में iPhone 16 को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपए थी, वहीं 256GB और 512GB मॉडल क्रमश: 89,900 रुपए और 1,09,900 रुपए में आए थे। अब यह फोन अमेज़न इंडिया पर भारी छूट और एक्सचेंज ऑफर के साथ बहुत कम कीमत पर मिल रहा है, जिससे यह स्मार्टफोन अपग्रेड करने का शानदार मौका बन गया है।

iPhone 16 पर तगड़ी डील

iPhone 16 का 128GB ब्लैक मॉडल Amazon पर 79,900 रुपए की असली कीमत के बजाय 9% छूट के साथ 72,000 रुपए में उपलब्ध है। अगर कोई ग्राहक iPhone 15 (512GB) को अच्छी कंडीशन में एक्सचेंज करता है, तो उसे 68,750 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।

यह भी पढ़े: iPhone 15 पर आ गया साल का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, Amazon पर लाइव हो गई सेल, 50 हजार से भी कम में उपलब्ध!

इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को 2750 रुपए तक की छूट मिल सकती है, जिससे फोन की कीमत घटकर और भी कम हो जाती है।

यहां क्लिक करके iPhone 16 खरीदें!

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 16 में 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2556×1179 पिक्सल है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। डिस्प्ले के साथ-साथ इसमें ‘कैमरा कंट्रोल’ नाम का एक खास फीचर भी दिया गया है, जिससे यूज़र ज्यादा जल्दी कैमरा एक्सेस कर सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए iPhone 16 में 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 2x टेलीफोटो ज़ूम सपोर्ट है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन स्पैशियल फोटो और वीडियो कैप्चर करता है। साथ ही, इसमें ऑडियो मिक्स जैसे एडवांस्ड ऑडियो एडिटिंग टूल्स मिलते हैं, जिससे रिकॉर्डिंग के बाद आवाज़ को स्टूडियो क्वालिटी में बदला जा सकता है।

यह भी पढ़े: Samsung लाया सुनहरी डील्स, Galaxy F06 से लेकर A55 तक, इन सस्ते-महंगे फोन्स पर झमाझम बरस रहे ऑफर्स

iPhone 16 में Apple का A18 Bionic चिपसेट दिया गया है। आईफोन 16 iOS 18 पर काम करता है, जो Apple Intelligence सिस्टम के साथ आता है। यह फीचर Mail, Notes, Pages और थर्ड-पार्टी ऐप्स में टेक्स्ट को रीराइट, समरी और प्रूफरीड करने की सुविधा देता है। Notes और Phone ऐप में यूज़र ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, उसे ट्रांसक्राइब कर सकते हैं और कॉल के बाद उसकी समरी ले सकते हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :