औंधे मुंह गिरी iPhone 16 की कमत, Amazon Great Freedom Sale में भारी छूट, ऑफर खत्म होने से पहले कर दें ऑर्डर

Updated on 03-Aug-2025
HIGHLIGHTS

iPhone 16 का 128GB वेरिएंट अब भारी छूट में मिल रहा है.

एक्सचेंज ऑफर के बाद इफेक्टिव प्राइस Rs 44,400 तक हो सकता है.

इसमें A18 चिप, 48MP कैमरा और OLED डिस्प्ले जैसे फ्लैगशिप फीचर्स हैं.

अगर आप भी लेटेस्ट iPhone 16 खरीदने का सोच रहे थे लेकिन बजट थोड़ा कम पड़ रहा था, तो अब आपके लिए यह सही मौका हो सकता है. Apple का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जिसे 9 सितंबर 2024 को “It’s Glowtime” नाम के इवेंट में लॉन्च किया गया था, अब कीमत में कटौती के साथ मिल रहा है. अमेज़न इंडिया की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में आईफोन 16 पर जबरदस्त ऑफर देखने को मिल रहा है.

iPhone 16 ऑफर की पूरी जानकारी

iPhone 16 का बेस 128GB वेरिएंट लॉन्च के समय Rs 79,990 में आया था, वहीं 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः Rs 89,990 और Rs 1,09,990 रखी गई थी. लेकिन अभी आप इसका 128GB वेरिएंट (सभी कलर में) सिर्फ Rs 72,400 में खरीद सकते हैं. यानी 9% की सीधी छूट मिल रही है.

यह डील यहीं खत्म नहीं होती, SBI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप 2750 रुपए तक की अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं. इसके अलावा अमेज़न का एक्सचेंज ऑफर इस डिवाइस को और भी किफायती बना देता है. अगर आपके पास iPhone 15 जैसा कोई पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में है, तो आप एक्सचेंज ऑफर के तहत Rs 28,000 तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. इस तरह iPhone 16 का इफेक्टिव प्राइस सिर्फ Rs 41,650 रह जाता है, जो कि एक नए iPhone के लिए काफी शानदार डील है. (खरीदने के लिए यहां क्लिक करें!)

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन

आईफोन 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2556×1179 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 460 ppi है. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित है. कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का मेन कैमरा है जिसमें 2x टेलीफोटो ज़ूम मिलता है, और इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP का फ्रंट-फेसिंग ट्रूडेप्थ कैमरा है.

नए आईफोन 16 में कैमरा कंट्रोल शॉर्टकट जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे आप तुरंत ऑब्जेक्ट और लोकेशन को पहचान सकते हैं. साथ ही इसमें स्पेशियल फोटो और वीडियो कैप्चर का फीचर भी है. ऑडियो के लिए इसमें AI-पावर्ड टूल्स जैसे विंड नॉइज़ रिडक्शन और ऑडियो मिक्स दिए गए हैं, जिससे स्टूडियो-लेवल साउंड क्वालिटी मिलती है.

फोन को पावर देता है Apple का नया A18 Bionic चिप, जो दूसरी जनरेशन की 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह न सिर्फ स्पीड के मामले में तेज़ है, बल्कि AI टास्क के लिए भी पहले से ज़्यादा स्मार्ट और एफिशिएंट है. अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर मिस नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में साउथ की इन फिल्मों ने मचाया बवाल; IMDb रेटिंग, स्टोरी और OTT प्लेटफॉर्म डिटेल्स के साथ पूरी लिस्ट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :