iPhone 16
iPhone 16 Series की बात करें तो यह आने वाले 6 सालों तक रेलेवेंट रहने वाली है. असल में, iPhone की इस सीरीज को नए अपडेट आने वाले 6 सालों के लिए मिलने वाले हैं. अगर आप लॉन्च का जिक्र करते हैं, जानकारी के अनुसार फोन्स को पिछले साल सितम्बर महीने में लॉन्च किया गया था. हर साल इसी महीने में Apple अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करता है. iPhone 16 Series में कंपनी ने 4 फोन्स को लॉन्च किया था. इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro के साथ साथ iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन्स आते हैं.
आज हम आपको iPhone 16 Series के दो फोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट और सबसे बेहतरीन डील के बारे में बताने वाले हैं. आइये जानते है कि Amazon India पर यह दोनों ही फोन्स आपको किस प्राइस में मिल सकते हैं.
iPhone 16 के 128GB मॉडल की बात करें तो इस फोन का Amazon India पर इस समय प्राइस 72,900 रुपये है, हालाँकि, फोन का असल प्राइस 79,900 रुपये है, यानी लॉन्च प्राइस यही है. इसके अलावा अगर iPhone 16 Pro के 128GB मॉडल को देखते हैं तो जानकारी सामने आती है कि इस फोन का असल प्राइस 1,19,900 रुपये है, हालाँकि, इस समय आप इस फोन को 1,11,900 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं.
iPhone के इन मॉडल को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको Amazon Pay Balance से Amazon Pay ICICI Credit Card से लेनदेन करने पर 3357 रुपये के आसपास के कैशबैक पर खरीद सकते हैं. इसका मतलब है कि यह फोन आपको इस समय सस्ते में मिलने वाले हैं. आइये अब जानते है कि आखिर ये फोन्स आपको क्यों खरीदने चाहिए, यह तो स्पेक्स आदि को देखकर ही पता चलने वाला है.
शुरुआत iPhone 16 से करते है, इस फोन में एक 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में Apple A18 प्रोसेसर मिलता है, और इस समय यह फोन iOS 18 पर चलता है. फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 48MP का प्राइमरी कैमरा और एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है. इस फोन में एक 12MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. फोन में एक 25W की MagSafe Charging की क्षमता वाली 3561mAh की बैटरी भी मिलती है.
iPhone 16 Pro के स्पेक्स को देखते हैं तो यह जानकारी मिलती है कि यह फोन एक 6.3-इंच की LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है. इस डिवाइस को कंपनी ने A18 Pro प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था. फोन में 8GB की रैम के साथ साथ 128GB स्टोरेज मिलती है, यह फोन की शुरूआती स्टोरेज है.
iPhone 16 Pro में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में एक 48MP का प्राइमरी कैमरा और एक 48MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है, फोन में एक 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी मिलता है. इस फोन में भी आपको एक 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में 3582mAh की बैटरी मिलती है.