iPhone 15
अगर आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो Amazon के पास आपके लिए सबसे अच्छा ऑफर है। iPhone 15, जो 2023 में लॉन्च हुआ था, अब इसे एक तगड़ा प्राइस कट मिला है, जो इसे यह अभी सबसे अच्छे वैल्यू-फॉर-मनी आईफोन्स में से एक बनाता है। अतिरिक्त कार्ड बैंक कार्ड डिस्काउंट्स और एक्सचेंज बेनेफिट्स के साथ अब इस फोन को इसकी असली कीमत से बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए पूरी डील को समझते हैं।
आईफोन 15 (128GB) की असली कीमत 79,900 रुपए है। लेकिन अब अमेज़न ने इसकी कीमत को घटाकर 61,390 रुपए कर दिया है, जो सीधे 18,510 रुपए की छूट है। साथ ही HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स 1250 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस कार्ड डिस्काउंट के साथ आईफोन 15 की प्रभावी कीमत घटकर 60,140 रुपए हो जाएगी।
जो लोग और भी ज्यादा बचत करना चाहते हैं, उनके लिए अमेज़न एक्सचेंज डील भी ऑफर कर रहा है। अपने पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और कंडीशन के आधार पर आप 27,350 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इससे iPhone 15 की कीमत घटकर 35,000 रुपए से भी कम रह जाएगी।
यह भी पढ़ें: बेहद सस्ते मिल रहे महंगे वाले 2 टन AC, चुटकियों में छूमंतर कर देते हैं तपती गर्मी, देते हैं इंस्टेंट राहत
आईफोन 15 एक 6.1-इंच XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1179 x 2556 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विज़न, HDR10 और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एप्पल के A16 बायोनिक चिपसेट से लैस है जिसे 6GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
इसके अलावा, यह डिवाइस एक 3349mAh की बैटरी को पैक करता है जो वायरलेस और रिवर्स-वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एक ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 48MP मेन कैमरा और एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा है।
अब बाजार में लेटेस्ट मॉडल iPhone 16 उपलब्ध है, इसलिए कुछ यूजर्स नए फीचर्स से आकर्षित हो सकते हैं। हालांकि, रोजमर्रा के इस्तेमाल, बेहतरीन परफॉर्मेंस और सॉलिड कैमरा के लिए iPhone 15 अब भी एक स्मार्ट चॉइस है, खासकर इस डिस्काउंट की कीमत में।
Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताया गया प्रोडक्ट आपको फास्ट डिलीवरी में मिल जाएगा। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के कई अन्य बेनेफिट भी हैं। यहां क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! एक बार फिर बढ़ा JioHotstar अनलिमिटेड ऑफर, धड़ल्ले से फ्री में चलेगा IPL मैच