Flipkart सेल्स एक आईफोन खरीदने के लिए सबसे अच्छे मौकों में से एक होती हैं। इसी तरह लेटेस्ट ‘मंथ-एंड मोबाइल्स फ़ेस्ट’ भी कुछ अलग नहीं है क्योंकि इसमें प्लेटफॉर्म पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भारी डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। जो लोग एक फ्लैगशिप एप्पल हैंडसेट खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट थोड़ा टाइट है, तो उनके लिए ये पिछली जनरेशन के आईफोन्स एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
अगर आप 60000 रुपए के बजट में वनीला आईफोन खरीदना चाहते हैं या फिर भारी डिस्काउंट के साथ ‘प्लस’ मॉडल लेना चाहते हैं, तो ये रहे कुछ बेहतरीन ऑफर्स जो आपको पता होने चाहियें।
इस फोन का बेस (128GB) मॉडल फ्लिपकार्ट पर अभी 56,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं इसका 256GB और 512GB मॉडल्स क्रमश: 69,999 रुपए और 86,999 रुपए में उपलब्ध हैं। बैंक ऑफर्स की बात करें तो आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5% कैशबैक और UPI ट्रांजैक्शन के जरिए 750 रुपए की छूट पा सकते हैं। जहाँ तक अन्य ऑफर्स की बात है तो ग्राहक एक्सचेंज के जरिए 48000 रुपए तक की छूट भी पा सकते हैं।
यह मॉडल 66,999 रुपए (128GB) की शुरुआती कीमत में लिस्टेड है। इसी बीच 256GB और 512GB वेरिएन्ट्स क्रमश: 76,999 रुपए और 96,999 रुपए में मिल रहे हैं। बैंक ऑफर्स के लिए आप सिटी-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड EMIi ट्रांजैक्शन्स के जरिए 2000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। साथ ही आप अन्य बैंक कार्ड्स पर उपलब्ध ऑफर्स को भी देख सकते हैं। इसके बाद एक्सचेंज के लिए आप इस मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए 50000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
दोनों डिवाइसेज़ 6 कलर ऑप्शन्स; मिडनाइट, स्टारलाइट, (प्रोडक्ट) रेड, ब्लू, पर्पल और येलो में आते हैं। जहाँ एक ओर आईफोन 14 एमीन एक 6.1-इंच स्क्रीन है, वहीं प्लस मॉडल 6.7-इंच का पैनल ऑफर करता है। दोनों फोन्स में सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन दी गई है जो 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। ये हैंडसेट्स IP68 रेटिंग ऑफर करते हैं और A15 बायोनिक प्रोसेसर पर चलते हैं। फोटोग्राफी के लिए इनमें 12MP + 12MP रियर कैमरा और 12MP सेल्फी लेंस मिलता है।