Apple iPhone 16 Deals
Flipkart Big Billion Days Sale की शुरुआत 23 सितम्बर से होने जा रही है। हालाँकि 22 सितम्बर से सेल Plus और Black यूजर्स के लिए शुरू हो जाने वाली है। इस सेल में iPhone 16 से लेकर iPhone 14 तक कौड़ियो के भाव में सेल किये जाने वाले हैं। हालाँकि, सेल में iPhone 16 Pro Max भी शामिल है। इसे भी बेहद ही सस्ते दाम में ख़रीदा जा सकता है। ऐसा मौक़ा आपको बार बार नहीं मिलने वाला है, ऐसे में अगर आप Flipkart Sale का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट मौके आने वाले हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Flipkart big Billion Days Sale 2025 की शुरुआत 23 सितम्बर से होने वाली है। हालाँकि, अगर आप Flipkart Plus या Flipkart Black के मेंबर हैं तो आपके लिए यह सेल 22 सितम्बर से भी शुरू हो जाने वाली है। 23 सितम्बर को सेल रात 12AM पर शुरू हो जाने वाली है और इसके बाद ख़त्म कब हों वाली है, इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। सेल के दौरान आपको iPhones पर दमदार और सबसे गजब के ऑफर मिलने वाले हैं।
अभी के लिए iPhone के सेल प्राइस आदि Flipkart Website पर लाइव नहीं हुए हैं, हालाँकि 11 सितम्बर को Flipkart App पर एक Flipkart Live के दौरान Tamnay Bhat (Comedian) ने iPhone 14 से लेकर iPhone 16 Pro Max तक के Flipkart Sale प्राइस की घोषणा के साथ साथ बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट की भी घोषणा की थी, इसके बाद X यानी Twitter पर मानो प्राइस को लेकर एक नया ही ट्रेंड चल पड़ा। हमें भी यहीं से यह प्राइस प्राप्त हुए हैं। आइये अब जानते है कि iPhone 16 Pro Max, iPhone 16 और iPhone 14 सेल में आपको किस प्राइस में मिलने वाले हैं।
iPhone 16 Pro Max की कीमत 94,999 रुपये के आसपास लिस्टिंग में थी, लेकिन बैंक ऑफर के साथ इस फोन को आप 5,000 रुपये के एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ सिर्फ 89,999 रुपये में खरीदने के लिए मिलने वाला है। इस फोन का असल प्राइस देखते हैं तो यह 1,44,900 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया गया था, इसका मतलब है कि फोन को Flipkart Sale के दौरान आप 50000 रुपये से भी ज्यादा के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं, फोन को इतने में खरीदना आपके लिए एक बेस्ट मौक़ा हो सकता है।
इसके अलावा, iPhone 16 सीरीज भी सेल में शामिल है, इस फोन को नेट इफेक्टिव प्राइस के तौर पर आप 51,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की Terms & Conditions नहीं हैं, यानी जो प्राइस आप देख रहे हैं, वही फाइनल प्राइस है।
वहीं, iPhone 14 को सिर्फ 41,999 रुपये के स्थान पर Flipkart Sale में केवल और केवल 39,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं, हालाँकि इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर आदि का लाभ लेना होगा, कुल मिलाकर फोन पर बैंक ऑफर का इस्तेमाल करके इसे सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौक़ा आपको मिलने वला है, इस फोन को 79,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था, अगर आप पहली बार iPhone ख़रीदने की सोच रहे हैं तो इस समय आप इस फोन को खरीद सकते हैं।
Flipkart का यह ऑफर Android यूजर्स को भी iPhone लेने के लिए आकर्षित कर रहा है। जब iPhone 14 सिर्फ 39,999 रुपये में मिलेगा तो इसे कौन नहीं खरीदने वाला है।
इस सेल में भारी डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स को देखते हुए यह साल iPhone खरीदने के लिए सबसे बेहतरीन समय साबित हो सकता है।