iphone 13 at 43000 in special offer
साल खत्म होते-होते हर एक प्लेटफॉर्म पर इस समय Year End Sale चल रही हैं, ऐसी एक सेल Vijay Sales पर भी पहुँच चुकी है, यहाँ Year End Sale 2025 में जहां बहुत से फोन्स पर दमदार ऑफर मिल रहे हैं, वहीं iPhone खरीदने वालों के लिए बेस्ट डील यहाँ नजर आ रही हैं। असल में, Vijay Sales पर इस समय iPhone 13 पसंद करने वालों के लिए बेस्ट मौका मिल रहा है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Year-End Sale के दौरान यह फोन पहले से ज्यादा सस्ता हो गया है। भले ही यह Apple का लेटेस्ट मॉडल नहीं है, लेकिन कीमत में आई बड़ी कटौती और बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन पर मिल रही डील कुछ ज्यादा ही आकर्षक बन जा रही है। ऐसा भी कह सकते है कि इस समय iPhone 13 को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Vijay Sales पर iPhone 13 का 128GB वेरिएंट फिलहाल 49,900 रुपये के स्थान पर केवल और केवल 44,900 रुपये में खरीदने के लिए मिल रहा है, इसका मतलब है कि फोन के प्राइस में पहले नहीं 5000 रुपये की भारी भरकम कटौती की गई है। इसके अलावा ICICI Bank और SBI Bank के कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये की और बचत यूजर्स कर सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर के बाद फोन का प्राइस घटकर केवल और केवल 39,900 रुपये ही बचता है। iPhone की दुनिया में यह कीमत वाकई एक आकर्षक कीमत कही जा सकती है, यह ऑफर खासकर उन लोगों के लिए बेस्ट माना जा सकता है, जो सस्ते प्राइस में iPhone खरीदने का इंतज़ार लंबे समय तक करते हैं। आइए iPhone 13 को खरीदने से पहले आपको इसके स्पेक्स और फीचर आदि के बारे में भी बताते हैं।
iPhone 13 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें HDR10 और Dolby Vision जैसी सुविधाएं मिलती हैं। स्क्रीन काफी ब्राइट और शार्प है, जिससे सोशल मीडिया, गेमिंग और OTT पर वीडियो देखने का अलग ही अनुभव मिल सकता है। Ceramic Shield होने के कारण फोन की डिस्प्ले कुछ ज्यादा ही सुरक्षित हो जाती है।
कैमरा को देखा जाए तो इस फोन में एक 12MP + 12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें Sensor-Shift Stabilisation टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे मोबाइल फोटोग्राफी के लिए आज भी एक दमदार ऑप्शन के तौर पर बाजार में खड़ा किए हुए है। फोन के फ्रन्ट पर एक 12MP का TrueDepth कैमरा मिलता है। इस फोन में आपको A15 Bionic प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 4GB RAM और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के ऑप्शन मिल रहे हैं। इन स्पेक्स और फीचर आदि के साथ यह फोन 40000 रुपये से कम प्राइस में एक दमदार ऑप्शन है।