iphone 13
हालाँकि, Amazon India पर चल रही Amazon Great Freedom Festival Sale ख़त्म हो गई है. हालाँकि, ऐसा नहीं है कि Amazon Sale में बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर मिलना बंद हो गया है. अगर आप iPhone 13 को खरीदना चाहते हैं तो इस समय ये फोन आपको कौड़ियो के भाव में प्लेटफार्म पर मिल जाने वाला है. iPhone 13 को इस समय ओरिजिनल प्राइस के मुकाबले आधी कीमत में ख़रीदा जा सकता है. फोन पर बैंक डिस्काउंट के अलावा सबसे शानदार प्राइस कट का लाभ भी मिल रहा है. यहाँ हम iPhone 13 पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में चर्चा करने वाले हैं. हालाँकि, इसके पहले ही आपको बता देते है कि फोन को A15 Bionic chip पर लॉन्च किया गया था. फोन में एक पॉवरफुल कैमरा भी है. इसे 2021 में कंपनी ने लॉन्च किया था. इस फोन को आप iPhone 14 और iPhone 15 के स्थान पर इस समय बेहद ही कम प्राइस में खरीद सकते हैं.
iPhone 13 स्मार्टफोन को तीन अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया गया था, और फोन की शुरूआती कीमत 79,900 रुपये थी. हालाँकि, इस समय फोन को Amazon India पर 43,900 रुपये के प्राइस में खरीदा जा सकता है. हालाँकि, 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Flipkart Listing में 44,999 रुपये है.
Amazon India पर आप अगर फोन को खरीदने जा रहे हैं, तो यहाँ 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत घटकर 42,900 रुपये रह जाने वाली है. इसका मतलब है कि लॉन्च प्राइस के मुकाबले इस प्राइस में लगभग लगभग 37000 रुपये का प्राइस कट है.
अगर आप एक्सचेंज ऑफर का भी इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने पुराने फोन को देकर नया फोन ले सकते हैं, ऐसा करके आपको लगभग- लगभग 36,050 रुपये के आसपास की बचत हो सकती है. हालाँकि, मानकर चलिए कि आपको 10000 रुपये का प्राइस कट मिल जाता है तो iPhone 13 को आप 32,900 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं. इस प्राइस को देखकर यह कहा जा सकता है कि iPhone 13 पहली दफा इतना सस्ता मिल रहा है. इसका मतलब है कि आपको खरीदने का सुनेहरा मौक़ा है.
iPhone 13 में एक 6.1-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है, जो Notch Design से लैस है. फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप भी आपको मिलता है, इस फोन 12MP का दो कैमरा मिलते हैं. सेल्फी के लिए फोन में एक 12MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. स्मार्टफोन को कंपनी ने A15 Bionic चिपसेट पर लॉन्च किया है. इसके अलावा इसमें 6GB की रैम मिलती है. फोन को लॉन्च के समय iOS 15 पर लॉन्च किया गया था, हालाँकि इस समय यह iOS 18 पर चलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: गर्दा उड़ा रही ये 8 साउथ की फिल्में.. IMDb पर रेटिंग में भी टॉप, तीसरी वाली देख भूल जायेंगे Mirzapur!