iPad (2017) को मार्च के अंतिम हफ्ते में लॉन्च किया गया था. अब यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इस डिवाइस की कीमत Rs. 28,900 से शुरु है. 9.7 इंच iPad (2017) 32GB वाई फाई सेल्युलर मॉडल की कीमत Rs. 39,900 है. डील ऑफ़ द डे
भारत में iPad (2017) 128GB Wi-Fi की कीमत Rs.36,900 होगी. वहीं iPad (2017) Wi-Fi + सेल्युलर मॉडल की कीमत भारत में Rs. 47,900 होगी.
नए iPad (2017) के लिए स्मार्ट कवर की कीमत Rs.3,500 होगी. नया iPad मॉडल iPad Air 2 की तुलना में बड़ा है. एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि जो कस्टमर जो अपग्रेड का इंतजार कर रहे थे उन्हें आई फोन का यह मॉडल पसंद आएगा.
कस्टमर इसका इस्तेमाल घर पर, स्कूल में और ऑफिस में कर सकते हैं. इस डिवाइस में शानदार रेटिना डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में पावरफुल A9 चिप मौजूद है. इस चिप के लिए 1.3 मिलियन ऐप्स डिजाइन किए गए हैं.