इंटेक्स क्लाउड S9 जल्द हो सकता है पेश, 4G VoLTE और फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो पर काम करता है और इसमें 3650mAh की बैटरी दी गई है.

इंटेक्स ने एक नए स्मार्टफ़ोन का टीज़र जारी किया है, इस स्मार्टफ़ोन का नाम क्लाउड S9 है. लेकिन कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

इंटेक्स ने ट्विटर पर इस फ़ोन के बारे में लिखा "Get ready to experience #TheNextPossible. Are you excited? #ComingSoon", अब इसे देख कर तो यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी जल्द ही एक नया डिवाइस बाज़ार में पेश करने की तैयारी में है. यह टीज़र एक GIF इमेज है, जिसमें एक कैमरा मोडुल नज़र आ रहा है वो भी दो LED फ़्लैश के साथ और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिखाई दे रहा है. लेकिन इसके अलावा कंपनी ने इस डिवाइस के अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी है. हालाँकि इंटेक्स की वेबसाइट पर क्लाउड S9 की स्पेक्स शीट जरुर देखी जा सकती है.

इस लिस्टिंग के अनुसार, इंटेक्स क्लाउड S9 में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह डिस्प्ले ड्रैगनट्रेल ग्लास से लैस है. इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6737) प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस होगा. इसमें माली T720 MP1 650MHz GPU भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. साथ ही इसमें 3650mAh की बैटरी भी दी गई है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इस फ़ोन में सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन में इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

अपडेट: इस स्मार्टफ़ोन को अमेज़न इंडिया पर भी लिस्ट किया गया है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Connect On :