इंटेक्स एक्वा S2 आधिकारिक तौर पर लॉन्च, फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो से लैस है और इसकी कीमत Rs. 4,990 है.

इंटेक्स एक्वा S2 स्मार्टफ़ोन को आधिकारिक तौर पर पेश किया गया है. अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था. यह फ़ोन तीन रंगों में मिलेगा. अगर इंटेक्स एक्वा S2 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 196ppi है. यह फ़ोन 32-बिट क्वाड कोर स्प्रेडट्रम (SC7731C) माली-400MP GPU से लैस है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2450mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जिसे फोन में पीछे की तरफ दिया गया है. यह फ़ोन GIF तस्वीरों को भी सपोर्ट करता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

यह फ़ोन 1GB की रैम के साथ पेश किया गया है और इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, एक माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफ़ोन का साइज़ 146.4 x 73 x 9.65 mm और वजन 153.8 ग्राम है.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400

इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र

Connect On :