इनफोकस बिंगो 50 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 7,499

Updated on 15-Mar-2016
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी इनफोकस ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन बिंगो 50 पेश किया है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 7,499 रखी है. यह फ़ोन 21 मार्च से एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस फ़ोन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है.

आपको बता दें की, इनफोकस ने जानकारी दी है कि बिंगो 50 खरीदने वाले पहले 100 खरीदारों को Rs. 1,000 रुपये की रॉक सेल्फी स्टिक मुफ्त मिलेगी.

अगर इनफोकस बिंगो 50 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

इसके साथ ही इनफोकस बिंगो 50 स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इनफोकस बिंगो 50 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा. इसके ऊपर कंपनी ने अपने इनलाइफ UI 2.0 स्किन का इस्तेमाल किया है.

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB फ़ीचर्स दिए गए हैं. स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी है और यह सैंडस्टोन ग्रे व लेदर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में हो सकती है 6GB की रैम

Connect On :