Infinix Note 50x 5G India launch date confirmed design revealed what to expect
Infinix Note 50 सीरीज को हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है,जिसमें Note 50 और Note 50 Pro मॉडल्स शामिल हैं। ये फोन्स Note 40 और Note 40 Pro के उत्तराधिकारियों के तौर पर आए हैं। Note 50 सीरीज में Note 40 लाइनअप की तरह और भी डिवाइसेज शामिल होने की उम्मीद है। अब, इनफिनिक्स ने भारत में Note 50x 5G की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है और उसी के साथ फोन की कुछ प्रमुख डिटेल्स को भी टीज़ किया है।
इनफिनिक्स नोट 50x भारत में 27 मार्च को लॉन्च होने के लिए पुरी तरह से तैयार है। फ्लिपकार्ट ने इस फोन की एक माइक्रोसाइट रिलीज की है जिससे यह पुष्टि हो गई है कि यह फोन इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। लॉन्च इवेंट के दिन नजदीक आते-आते इस आगामी पेशकश के बारे में अधिक डिटेल्स का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Aashram Season 3 Part 2 में जोरदार लगी बॉबी देओल की एक्टिंग? तो यकीनन उनकी इन 4 फिल्मों के भी हो जाएंगे फैन
माइक्रोसाइट पर दी गई इमेज फोन पर ऑक्टागनल-शेप का जेम-कट कैमरा मॉड्यूल दिखाती है जिसमें तीन सेंसर्स शामिल होने की उम्मीद है। इसमें एक पिल-शेप का एक्टिव हैलो LED लाइटिंग है जो यूजर्स के अलग-अलग एक्शंस पर निर्भर करती है और इस्तेमाल की जाती है। यह लाइट नोटिफिकेशंस के लिए ऑन होगी, सेल्फ़ी टाइमर की तरह काम करेगी, चार्जिंग स्टेटस दिखाएगी और गेम बूट-अप के दौरान एक डायनेमिक इफेक्ट बनाएगी। यह अपकमिंग हैंडसेट व्हाइट और ग्रीम कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
माइक्रोसाइट के अनुसार, इनफिनिक्स Note 50x 5G को इंक्रेडिबल पावर, नेक्स्ट-जेन AI, इंप्रेसिव चार्ज, इमर्सिव एक्सपीरियंस और एक्सट्रीम प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ टीज़ कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में यह भी पुष्टि की थी कि यह अपने अनुकूल स्मार्टफोन्स में DeepSeek-R1 इंटीग्रेट कर रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनफिनिक्स नोट 50x 5G को SDPPI, TUV और FCC सर्टिफिकेशन्स मिल चुके हैं। TUV Rheinland लिस्टिंग से इसकी 5100mAh बैटरी क्षमता का खुलासा हुआ। यह फोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GGB रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
आपको याद दिला दें कि Infinix Note 40x 5G पिछले साल अगस्त में 120Hz डिस्प्ले, डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 108MP रियर कैमरा और एक 5000mAh बैटरी के साथ 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।
यह भी पढ़ें: Free में अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं India VS New Zealand का फाइनल मैच, अभी के अभी कर लें ये काम