Infinix की ओर से इंडिया के बाजार में जल्द ही Infinix Note 50 Series को बढ़ाने के साथ साथ नए फोन को लॉन्च कर सकता है। अभी हाल ही में अपने Infinix Note 50x 5G को लॉन्च करने के बाद कंपनी अपने नए प्रीमियम फोन को Infinix Note 50s 5G के तौर पर लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इस फोन के आधिकारिक स्पेक्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस फोन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह इंडिया का 144Hz Curved AMOLED डिस्प्ले वाला सबसे स्लिम फोन होने वाला है। आइए अब Infinix के इस फोन के डिजाइन, डिस्प्ले और कुछ कुछ यूनीक फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Infinix के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अल्ट्रा –स्लिम प्रोफाइल में आने वाला है। इसका मतलब है कि आगामी infinix Note 50s 5G को पेंसिल जितने पतले डिजाइन में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने भी इस फोन के टीजर में पेंसिल के साथ इसकी तुलना की है। ऐसा भी माना जा रहा है कि यह सेगमेंट का सबसे पहला फोन होने वाला है। इसके अलावा यह ऐसा भी पहला फोन होने वाला है जो 144Hz 3D Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा।
Infinix के इस फोन में आपको एक 6.78-इंच का पैनल मिलने वाला है, जो FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक इं-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलने वाला है। इस फोन में आपको Gorilla Glass 5 की सुरक्षा भी मिल रही हा। फोन में बेहतरीन और रंग भरी डिस्प्ले मिलने वाली है।
Infinix Note 50s 5G स्मार्टफोन को कंपनी तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। यह फोन Titanium Grey, Ruby Red और Marine Drift Blue ऑप्शन में मिलेगा। यह फोन वेगन लेदर बैक से लैस होगा। इसके अलावा अन्य स्पेक्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि Note 50s 5G में आपको एक 64MP का Sony IMX682 प्राइमेरी सेन्सर मिल सकता है।
आइए अब जानते है कि आखिर Infinix का यह फोन कब लॉन्च होने वाला है और इसका इंडिया में प्राइस क्या हो सकता है। Infinix Note 50s 5G स्मार्टफोन को देखा जाए तो यह 18 अप्रैल को इंडिया के बाजार में एंट्री लेने वाला है। इस फोन की आधिकारिक कीमत तो सामने नहीं आई है, लेकिन इसके स्पेक्स और फीचर आदि को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह फोन 20000 रुपये के अंदर की कीमत में लॉन्च हो सकता है।