उभरते बाजारों में स्मार्टफोन कैटेगरी में वैल्यू-फॉर-वर्थ में अग्रणी इंफिनिक्स मोबाइल्स ने फ्लिपकार्ट पर तीन दिन तक चलने वाले ‘सेल्स फेस्टिवल’ की घोषणा की है। 11 से 13 अप्रैल के बीच चलने वाले इस फेस्ट में इंफिनिक्स के स्मार्ट 2 और हॉटएस3एक्स स्मार्टफोन पर भारी-भरकम छूट के साथ बेचा जाएगा। इतना ही नहीं ब्रैंड ने अपने पहले प्रोडक्ट लॉन्च के सात महीने के भीतर एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड भी उपलब्ध करा दिया है। सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स के मामले में यह एक बड़ा बदलाव है क्योंकि मई 2018 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 94 प्रतिशत एंड्रॉयड स्मार्टफोन अब भी एंड्रॉयड 7.0 पर ही चल रहे हैं।
तीन दिन तक खरीदार फ्लिपकार्ट पर फोन को निम्न कीमतों पर ऑर्डर कर सकेंगे-
यह घोषणा इंफिनिक्स के भावी और मौजूदा ग्राहकों दोनों के लिए बहुत अच्छी खबर है। स्मार्ट 2 के नए यूजर्स को ऑफ़र पर कीमत में कटौती का लाभ मिलेगा, वहीं मौजूदा यूजर्स को सॉफ़्टवेयर अपग्रेड से तेज़ प्रदर्शन का लाभ मिलेगा। इंफिनिक्स ने पिछले साल अगस्त में एंड्रॉयड ओरियो वर्जन के साथ स्मार्ट 2 लॉन्च किया था और सात महीने की अवधि के भीतर एंड्रॉयड पाई में अपग्रेड करने की घोषणा की है।
इंफिनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीश कपूर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “स्मार्ट 2 के लिए अपग्रेड पहले ही जारी किया जा चुका है। मई के अंत तक सभी यूजर्स के अपग्रेड हो जाने की उम्मीद है। एक ऐसा इकोसिस्टम, जहां कई हितधारकों की उपस्थिति के कारण ऑर्गेनिक ओएस अपग्रेड की संभावना नहीं होती, इंफिनिक्स ने हमारे ओएस के पीरियॉडिक अपग्रेडेशन को प्राथमिकता देना शुरू किया है। इसके अलावा, हम यूजर्स को अपग्रेड की पूरी प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त जानकारी प्रदान करेंगे ताकि पिछले एंड्रॉयड वर्जन से वे आसानी से नए वर्जन में अपग्रेड हो सके।”
इंफिनिक्स नोट 5 और नोट 5 स्टाइल फोन के लिए नया एंड्रॉइड रोल-आउट पहले ही पूरा हो चुका है। अत्याधुनिक सुविधाओं की चकित कर देने वाली सारणी के साथ इंफिनिक्स उन लोगों के लिए आकर्षक प्रस्ताव लेकर आया है जो बजट को लेकर चलते हैं, फिर भी सर्वोत्तम दरों पर उच्च-सुविधाओं से युक्त फोन प्राप्त कर सकते हैं। यह उनके लिए रियायती दरों पर इंफिनिक्स फोन हासिल करने का सर्वोत्तम मौका है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Motorola One Vision गूगल की ARCore डिवाइस लिस्टिंग में आया नज़र, जल्द हो सकता है लॉन्च
Moto G7 और Motorola One भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 13,999