इन्फिनिक्स ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Hot S3X लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने कुछ 10 हज़ार की श्रेणी में लॉन्च किया है। Infinix Hot S3X में नौच डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, डुअल कैमरा, डेडिकेटेड माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन की चर्चा करें तो Hot S3X में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 720p है और यह एक HD+ डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है तथा यह एड्रेनो 505 GPU से लैस है। फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Hot S3X में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है जो LED फ़्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद है जो f/ 2.0 अपर्चर लेंस, सॉफ्ट लाइट फ़्लैश और AI बोकेह और AI ब्यूटी जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Infinix Hot S3X एंड्राइड ओरियो पर आधारित XOS 3.3 पर काम करता है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कम्पनी के अनुसार 2 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इसके अलावा डिवाइस में रियर-फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स शामिल हैं तथा कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो USB पोर्ट ऑफ़र करता है।
Hot S3X को कम्पनी ने Rs 9,999 की कीमत में आइस ब्लू, सैंडस्टोन ब्लैक और ट्रेडविंड्स ग्रे कलर में लॉन्च किया है और 1 नवम्बर से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही बिग दिवाली सेल में यह फोन उपलब्ध होगा।