Infinix Hot 9 स्मार्टफोन को आज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सेल के लिए लाया जाने वाला है, आपको बता देते हैं कि इस बजट स्मार्टफोन यानी Infinix Hot 9 की यह सेल Flipkart पर होने जा रही है। Infinix Hot 9 की यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है। Infinix Hot 9 स्मार्टफोन की कीमत Rs 9,499 है, और इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल में ख़रीदा जा सकता है। Infinix के इस बजट स्मार्टफोन को आप वायलेट और ओसियन वेव रंगों में ख़रीदा जा सकता है।
भारत में Infinix Hot 9 की कीमत Rs 9,499 है। फोन में क्वाड रियर कैमरा, 5,000mAh बैटरी आदि शामिल है। फोन में 6.6 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है और फोन Android 10 पर काम करता है।
इस Handset को इसी कीमत के आसपास लॉन्च किया गया है। Infinix Hot 9 और Hot 9 Pro में 6.6 इंच की HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोंस के बैक पर फिंगरप्रिंट सेन्सर्स दिए गेय हैं और फोंस को फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Hot 9 में ट्रिपल LED फ्लैश वाला AI पावर्ड क्वाड-कैमरा सिस्टम दिया गया है। Hot 9 में 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और लो-लाइट सेन्सर दिया गया है। दूसरी ओर, प्रो वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर, एक लो-लाइट सेन्सर और एक क्वाड LED फ्लैश दी गई है।
Infinix Hot 9 और Hot 9 Pro android 10 OS के साथ OXS 6.0 पर काम करते हैं। ये दोनों ही फोंस मीडियाटेक हीलियो Helio P22 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे और फोंस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी और साथ ही डिवाइस में डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। Hot 9 duo ड्यूल सिम स्लोट्स, 4G VoLTE, ब्लुटूथ 5.0, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS, माइक्रो USB और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।