अगर आप Infinix Hot 8 smartphone खरीदना चाह रहे हैं तो आपको बता दें कि डिवाइस की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। डिवाइस में बड़ी डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस का प्राइस Rs 6,999 है और इसे आज Flipkart पर सेल किया जाने वाला है। Infinix Hot 8 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस Rs 7,999 है लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस फोन को 31 दिसम्बर तक Rs 6,999 में सेल किया जाएगा।
कंपनी ने फ़ोन को 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले और रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल के साथ लॉन्च किया है। फ़ोन की डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का भी इस्तेमाल है जिसकी क्लॉक स्पीड 2GHz है।
इस लेटेस्ट इंफीनिक्स फोन में आपको 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है। यह फ़ोन micro SD card सपोर्ट करता है जिसकी मदद से 256 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पर रन करता है। फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी मौजूद है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 4जी नेटवर्क पर 22.5 घंटे के टॉकटाइम का दावा किया है।
Infinix Hot 8 कैमरा के तहत इस फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं जिनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ है और तीसरा सेंसर लो लाइट के लिए है। वहीं फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जिसके साथ फ्लैश लाइट भी दी गयी है, कनेक्टिविटी के तौर पर फ़ोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट शामिल है।