Infinix स्मार्टफोन भारत के स्मार्टफोन वाले प्रतिस्पर्धी बाजार में धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। हालांकि, कंपनी के नए Infinix GT 30 Pro के लॉन्च को एक बड़ी छलांग कहा जा सकता है। इस फोन को कंपनी एक बेहतरीन ऑल-राउंडर बजट गेमिंग फोन के तौर पर मार्केट का रही है। अब क्या यह फोन वाकई इस कथन को पूरा करता है, इसके लिए आपको इन 5 पॉइंट्स को बारीकी से देखना होगा। आइए जानते है कि इस पॉइंट्स को देखने के बाद क्या सामने आता है।
अगर आप Infinix GT 30 Pro को देखते हैं तो इसका डिजाइन और आस्थेटिक एक बेहतरीन गेमिंग फोन के जैसे ही नजर आते हैं। इस फोन को दो अलग अलग कलर वैरिएन्ट में पेश किया गया है। आप इसे Dark Flare कलर में ले सकते हैं जो कस्टमाइज़ RGB LED लाइटिंग के साथ आता है। इसके अलावा आप इसे Blade White Color में भी खरीद सकते हैं। जिसमें आपको White LED आस्थेटिक मिलता है। दोनों में ही कंपनी के Cyber Mecha 2.9 डिजाइन लैंग्वेज को देखा जा सकता है। इसका डिजाइन देखकर आपको एक गेमिंग पीसी याद आने वाला है।
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की हो गई बल्ले बल्ले! अब अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा इतने से पैसों में, छप्पड़फाड़ है ये ऑफर
Infinix GT 30 Pro संरतफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर पर लॉन्च किया है, जो 6nm प्रोसेस पर आधारित है। इसकी क्लॉक स्पीड 3.35GHz है। इस फोन में आप BGMI को 120FPS पर चलने देखने वाले हैं। इसके अलावा Infinix ने Krafton की ओर से BGMI सर्टिफिकेशन को भी प्राप्त किया है।
इस फोन को दो अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है। फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 24,999 रुपये के प्राइस में खरीदने के लिए मिलता है। इसके अलावा आप फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 26,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। फोन में आपको LPDDR5X रैम के साथ ही UFS 4.0 स्टॉरिज सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको 12GB की वर्चुअल रैम भी दी जा रही है।
गेमिंग का मतलब पूरी तरह से विसुअल और टैक्टाइल है। Infinix GT 30 Pro में आपको दोनों ही देखने को मिलते हैं। Infinix के इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में आपको इसके अलावा 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। फोन में 2304 PWM डिमिंग भी मिलती है जिससे आपको आँखों को लंबी गमैनग के बाद भी ज्यादा दिक्कत नहीं आती है। इस सपोर्ट को एक सस्ते गेमिंग फोन में देखा जाना आश्चर्य की बात ही है।
गेमिंग के चलते फोन की बैटरी बेहद ही जल्द से खत्म होती है। इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि, कुछ बाजारों में इस फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। फोन में यह बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग और 30W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता के साथ मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको रीवर्स वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इस फोन में को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको XOS 15 का भी सपोर्ट मिलता है। फोन के UI में कई गेमिंग फीचर भी शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Phone में इंफीनिक्स की ओर से Game Mode को जगह दी गई है। इस फोन में आपको Floating Window के साथ साथ Dynamic Bar और Folax Smart Assistant भी मिलता है। इंफीनिक्स की ओर से 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी पैच भी आपको दिया जा रहा है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी Infinix GT 30 Pro के साथ एक Gaming Kit भी दे रही है। इसमें एक MagCase और MagCharge Cooling Fan भी दिया आज रहा है। इसे आप 1199 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन की पहली सेल में आपको फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट अलग से सिया जाने वाला है। फोन को Flipkart पर बेचा जाने वाला है।
इस प्राइस में आपको इस फोन में Gaming वाला हार्डवेयर मिल रहा है, इसमें आपको Shoulder Triggers मिल रहे हैं, फोन में एक AMOLED 144Hz पैनल दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको Active Cooling Accessories भी मिल रही हैं। इन सभी को देखकर आप कह सकते हैं कि इस फोन में कम प्राइस में आपको काफी कुछ मिलता है जो इस फोन को एक बेहतरीन गेमिंग फोन में बदल देता है।