Huge Price Drop: Motorola Edge 50 Neo की ये वाली कीमत देखकर, ऑर्डर करने दौड़ पड़े लोग, देखें टॉप फीचर

Updated on 25-Dec-2024
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 50 Neo की कीमत बेहद कम हो गई है।

Motorola के इस फोन को अगर खरीदना चाहते हैं तो यह सही समय है।

यहाँ आपको मोटोरोला फोन की नई प्राइस और इसके टॉप फीचर्स के बारे में जानकारी मिलेगी।

अगर आप 20000 रुपये में एक दमदार परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Motorola Edge 50 Neo को खरीद लेना चाहिए। इस समय इस फोन के प्राइस में बड़ी कमी आई है। फोन के प्राइस में लगभग लगभग 30% की कटौती सामने आई है, जिसके बाद फोन को मात्र 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, मोटोरोला फोन की असल कीमत की बात करें तो यह लगभग 29,999 रुपये में पेश किया गया था। आइए पूरी डील को विस्तार से समझते हैं।

Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन के दाम में गिरावट

आप सभी जानते है कि Motorola के इस फोन को कंपनी ने 29,999 रुपये में पेश किया था, हालांकि इस समय फोन पर आपको 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन को 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 OTT Release Date: MX Player पर खुलने वाले हैं आश्रम के दरवाजे, उससे पहले ही देख डालें Bobby Deol की ये वाली धमाका फिल्में

फोन को आप अपने पुराने फोन को देकर लगभग 19750 रुपये के एक्सचेंज के साथ खरीद सकते हैं, हालांकि, यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन में है तो आपको यह डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा अगर आपके फोन में कुछ भी डैमिज है, तो आपको कम एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है।

मानकर चलिए कि आपको फुल एक्सचेंज मिल जाता है, इसके बाद आप फोन को केवल और केवल 1249 रुपये में खरीद सकते है, हालांकि, मैंने आपको ऊपर भी बता दिया है कि एक्सचेंज की वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर पूरी तरह से निर्भर करती है। इतना ही नहीं, आपको गजब का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है, अगर आप Flipkart Axis Bank Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% कैशबैक मिलने वाला है, इसके अलावा IDFC Bank की ओर से आपको कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर लगभग 1000 रुपये की छूट मिल सकती है।

आप इन सभी ऑफर और डिस्काउंट का लाभ लेकर Motorola Phone को सस्ते में खरीद सकते हैं। यह डील देखकर आपको भी यहीं कहने वाले कि आखिर यह सपना तो नहीं है।

Motorola Edge 50 Neo के टॉप फीचर

Motorola के इस फोन में आपको IP68 रेटिंग मिलती है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। इसके अलावा फोन में एक 6.4-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले भी दी जा रही है। फोन में इसे एक दमदार फोन बनाने के लिए कंपनी ने Dimensity 7300 प्रोसेसर को भी शामिल किया है, फोन में 12GB की रैम और 256GB की स्टॉरिज मिलती है। यहाँ आपको कैमरा के बारे में भी बता देते हैं।

असल में, Motorola के इस फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और इसके साथ एक 10MP का अन्य कैमरा और एक 13MP का तीसरा सेन्सर मिलता है। फोन में सेल्फ़ी आदि के लिए एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इतना ही नही, मोटोरोला के फोन में एक 4310mAh की बैटरी 68W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date: जल्द खुलेंगे आश्रम 4 के द्वार, MX Player पर लगेगा Baba Nirala का दरबार, ये 10 वेब सीरीज भी भौकाल, अभी बना लें देखने का प्लान

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :