फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक्स डेज़ सेल का आयोजन किया हुआ है जिसका आखिरी दिन आज है। इस दौरान आप कई प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। आज हमने Rs 15,000 से कम कीमत में आने वाले फोंस की एक लिस्ट बनाई है जिन्हें आप बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं।
साथ ही बताते चलें, अगर आप इन फोंस को सिटी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो 10 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, हर फोन को एक्स्चेंज ऑफर में खरीदने पर अलग-अलग डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, फोन को Rs 361 की शुरुआती EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
6000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन 6.5 इंच की डिस्प्ले और 48MP कैमरा से लैस है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तक विकल्प मिलते हैं। डिवाइस को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Rs 10390 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां से खरीदें
अगला स्मार्टफोन Samsung Galaxy F12 है जिसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसके बैक पर 48MP क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है डिवाइस Exynos 850 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत Rs 10499 से शुरू हो। यहां से खरीदें
रियलमी का यह फोन 6000mAh बैटरी से लैस है जिसमें 13MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत Rs 10,999 है। यहां से खरीदें
स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 64MP कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत Rs 14,499 है। यहां से खरीदें