Motorola G85 5G price drop under Rs 15000 on Flipkart GOAT sale
Flipkart Big Saving Days सेल 7 मार्च से शुरू हो गई है, इस दौरान कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स मिल रही हैं। जिन फोन्स पर आपको बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर दिया जा रहा है, उन स्मार्टफोन्स में iPhone 16 Pro, iPhone 16, iPhone 13, iPhone 16e, Samsung Galaxy S24 सीरीज़, Nothing Phone 2a Plus, Moto G85 आदि शामिल हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि यह सेल कब तक चलने वाली है तो जानकारी के लिए बता देते है कि यह सेल 7 मार्च से शुरू होकर 13 मार्च तक चलने वाली है। इस दौरान आपको Flipkart बड़े डिस्काउंट्स दे रहा है। आइए जानते हैं इस सेल में सबसे खास डील्स कौन सी हैं।
अगर लिस्टिंग की बात करें तो आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार, iPhone 16 की प्रभावी कीमत Rs 59,999 के आसपास है। जबकि इसकी असल कीमत Rs 79,900 है, यानी Flipkart ₹19,901 का डिस्काउंट दे रहा है। इस डिस्काउंट को सही समझने के लिए आइए देखते हैं, आखिर यह डील कैसे काम करती है। प्लेटफॉर्म के अनुसार, यूज़र्स को ₹10,901 का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे iPhone 16 की कीमत ₹68,999 हो जाएगी। इसके अलावा ₹4,000 का HDFC बैंक डिस्काउंट और ₹5,000 का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹59,999 हो जाएगी।
इसी तरह, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro को क्रमशः ₹69,999 और ₹1,03,900 में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, यह ऑफर बैंक डिस्काउंट, फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स अलग आधारित हैं। हइन फोन्स को भी आप बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं, फुल डील के लिए आप Flipkart पर जा सकते हैं।
इतना ही नहीं, नया iPhone 16e भी एक बड़ा डिस्काउंट में खरीदने के लिए मिल रहा है। Flipkart इसे प्रभावी रूप से ₹55,900 में सेल के लिए लिस्ट कर रहा है, हालांकि इसकी असल कीमत ₹59,900 से कम है। iPhone 15 और iPhone 13 को क्रमशः ₹58,999 और ₹40,999 में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy S24 सीरीज़ पर भी भारी छूट मिलेगी। Galaxy S24 की प्रभावी कीमत ₹52,999 में खरीदने के लिए मिल रहा है, इसके अलावा Galaxy S24 Plus मॉडल को भी बेहतरीन प्राइस ₹54,999 में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कारण आपको Galaxy S24 के स्थान पर Galaxy S24 Plus को खरीदना चाहिए, असल में, इस फोन में बेहतर बैटरी लाइफ और बड़ी स्क्रीन मिलेगी। अगर आप Samsung Galaxy S25 मॉडल चाहते हैं, तो Flipkart Big Saving Days सेल में आपको यह ₹73,999 में मिल जाएगा।
इसके अलावा, Nothing Phone के फैंस के लिए Nothing Phone 2a और Phone 2a Plus की प्रभावी कीमत क्रमशः ₹19,999 और ₹25,499 होगी। अन्य पॉपुलर स्मार्टफोन्स जैसे Moto Edge 50 और Moto G85 क्रमशः ₹20,999 और ₹15,999 में उपलब्ध होंगे। अंत में, Poco X6 Pro को ₹19,999 में खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: Realme 14 5G होगा धमाकेदार, अपनी रैम और स्टॉरिज से काटेगा बवाल, देखें कब है लॉन्च