Huawei ने भारत में अपना 4 Camera से लैस Huawei Y9 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन को कम्पनी ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लौन्क किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी नौच डिस्प्ले, डुअल रियर और फ्रंट कैमरा और किरिन 710 चिपसेट है। अमेज़न ने इस डिवाइस के लिए अलग से माइक्रो साइट तैयार की है जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन खासतौर से अमेज़न इंडिया पर सेल किया जाएगा। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन लॉन्च ऑफर के तहत हेडफोंस के साथ आता है।
Huawei Y9 में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। कम्पनी इसे फुलव्यू डिस्प्ले पैनल का नाम दे रही है और इसे 3D कर्व्ड डिज़ाइन दिया गया है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, यह स्मार्टफोन HiSilicon किरिन 710 SoC ओक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो AI पॉवर 7.0 के साथ आता है और सभी AI सम्बंधित टास्क करता है। यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह कम्पनी की GPU टर्बो तकनीक के साथ आता है जो डिवाइस की ग्राफिक परफॉरमेंस को बढ़ाता है और यह पॉवर कंसम्पशन को कम करता है।
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस में डुअल रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। Huawei Y9 के बैक पर 13 MP + 2 MP का डुअल कैमरा दिया गया है जो AI सीन डिटेक्शन और बोकेह फीचर के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर भी 16MP + 2MP का डुअल कैमरा दिया गया है। 16MP सेंसर को f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ पेश किया गया है और यह 4-इन-1 पिक्सल बिनिंग सपोर्ट करता है जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनाया जा सकता है। फोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद है जो स्मार्ट पॉवर कंसम्पशन ऑप्टीमाइज़ेशन सपोर्ट के साथ आती है जिससे पॉवर सेव की जा सकती है।
Huawei Y9 को Rs 15,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन खासतौर से अमेज़न इंडिया पर सेल किया जाएगा और इसकी सेल 15 जनवरी से शुरू होगी। यह हैंडसेट सफायर ब्लू और मिडनाईट ब्लैक कलर में आता है। कम्पनी लॉन्च ऑफर के तहत मुफ्त Boat ROCKERZ 255 SPORTS ब्लूटूथ इयरफोंस ऑफर कर रही है, और यह ऑफर सिमित समय के लिए है।