डुअल कैमरा और 4,000mAh की बैटरी के साथ 10 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Huawei Y9 (2019)

Updated on 08-Jan-2019
HIGHLIGHTS

Huawei का Huawei Y9 (2019) डुअल फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, इस हिसाब से डिवाइस में कुल चार कैमरा दिए जाएंगे।

खास बातें

  • खासतौर से अमेज़न इंडिया पर होगा उपलब्ध
  • कुल चार कैमरा होंगे इस फोन में
  • दो वैरिएंट्स में किया जा सकता है लॉन्च

 

Huawei Y9 (2019) को भारत में 10 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। इससे पहले कम्पनी ने 7 जनवरी के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजे थे जिन्हें बाद में स्थगित कर दिया गया। Huawei Y9 (2019) भारत में पहला Y-सीरीज़ स्मार्टफोन होगा। करीब एक महीने पहले ही कम्पनी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mate 20 Pro भी लॉन्च किया है। हुवावे अपने ऑनर ब्रांड के साथ देश में ई-ब्रांड को बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है।

भारत में अभी हुवावे के Mate 20 Pro, P20 Pro, P20 Lite, Nova 3 और Nova 3i डिवाइसेज़ उपलब्ध हैं। Huawei Y9 (2019) के लॉन्च के साथ कम्पनी का एक और मिड-रेंज स्मार्टफ़ो इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा जो Xiaomi Redmi Note 6 Pro, Honor 8X और Asus Zenfone Max Pro M2 को टक्कर देगा। लॉन्च से पहले ही हम जानते हैं कि यह स्मार्टफोन खासतौर से अमेज़न इंडिया पर लॉन्च किया जाएगा। Amazon इंडिया पर ही सबसे पहले इस डिवाइस को टीज़ किया गया था। Huawei Y9 (2019) को चीन में अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया था, हालांकि चीन में इस स्मार्टफोन को Huawei Enjoy 9 Plus के नाम से लॉन्च किया गया था। Huawei Mate 20 Pro बनाम Google Pixel 3XL: कौन-सा स्मार्टफोन ऑफर करता है बेहतर हार्डवेयर

Huawei Y9 (2019) स्पेसिफिकेशंस

Huawei Y9 (2019) में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर किरिन 710 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 2.2GHz पर क्लोक्ड है और इसे माली- G51 MP4 ग्राफिक्स का साथ दिया गया है। डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प भी उपलब्ध है। स्मार्टफोन के बैक पर 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है, तथा रियर कैमरा सेटअप में दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। डिवाइस के फ्रंट परभी डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है तथा दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

Huawei Y9 (2019) कीमत

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.2 पर काम करता है और डिवाइस के बैक एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो यह स्मार्टफोन WiFi, ब्लूटूथ, GPS और 4G LTE सप्पोर्ट के साथ आता है और डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि Huawei Y9 (2019) के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में Rs 15,000 के अन्दर हो सकती है। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :