Huawei की ओर से उसके नए बजट मोबाइल फोन के तौर पर Huawei Y7 Pro मोबाइल फोन को वियतनाम के बाजार में ड्यूल कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल फोन अब वियतमान में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ख़रीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। इस मोबाइल फोन यानि Huawei Y7 Pro मोबाइल फोन की कीमत की चर्चा करें तो इसे यहाँ 3,990,000 वियतनामी डोंग में लॉन्च किया गया है, जो लगभग Rs 11,000 के आसपास होती है।
अगर हम Huawei Y7 Pro मोबाइल फोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को एक 6.26-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले में आपको एक वाटर ड्राप नौच भी मिल रहा है। साथ ही आपको यह भी बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है।
मोबाइल फोन को 3GB की रैम के अलावा 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। मोबाइल फोन में आपको एक 13+2MP का रियर कैमरा कॉम्बो मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको 4G सपोर्ट के अलावा अन्य लगभग सभी कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल रहे हैं। इस
इस मोबाइल फोन के भारत में लॉन्च को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, हालाँकि ऐसा लग रहा है कि अगर यह मोबाइल फोन वियतनाम में बजट श्रेणी में लॉन्च किया गया है, तो इसे भारत में भी आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा पहले भी हुआ है कि कंपनी ने अपने किसी मोबाइल फोन को किसी अन्य देश में लॉन्च करने के बाद भारत में लॉन्च किया हो, तो हो सकता है कि आने वाले समय में इस मोबाइल फोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया जाये।