हुवावे (Huawei) अपनी फ्लैगशिप डिवाइस P10 जुलाई महीने में भारतीय बाजार में उतारेगा.इसके अलावा हुवावे अपनी नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टवॉच भी मार्च में लॉन्च करेगा. यह स्मार्टवॉच अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदी जा सकेगी.इसके अलावा कंपनी हॉनर डिवाइस भी लॉन्च करेगी.
हुवावे इंडिया (Huawei India)के प्रेसीडेंट पीटर जाई ने बताया कि इसकंपनी इस साल भारत में 10 डिवाइस लॉन्च करना चाहता है जिनमें हुवावे और हॉनर दोनों डिवाइस शामिल होंगी. हॉनर डिवाइसेस ऑनलाइन ही खरीदी जा सकेंगी.
हुवावे ने अपनी फ्लैगशिप डिवाइस P10 और P10 प्लस को MWC 2017 में पेश की. हुवावे P10 की कीमत €649 यानि लगभग 45,000 रुपए बताई जा रही है. भारतीय बाजार में इस हैंडसेट की कीमत इतनी ही होने की संभावना है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
हुवावे P10
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी हाइपर डायमंड कट डिजाइन है. इस फोन में 5.1 इंच फुल HD डिस्प्ले है। इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल है. फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल है.
हुवावे वॉच 2
हुवावे वॉच 2 की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 4G LTE के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड वियर 2.0 मौजूद है. इस स्मार्टवॉच की कींमत 26,674 रुपए है. वहीं इसका ब्ल्यूटूथ वैरिएंट 23,155 रुपए है. ये वॉच LTE, Bluetooth, GPS, NFC and Wi-Fi जैसे फीचर्स से लैस है.
हुवावे हॉनर V9
इस डिवाइस को चाइना में लॉन्च किया जा चुका है. यह डिवाइस 3 वैरिएंट में उपलब्ध है. स्टैंडर्ड वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. इससे हायर वैरिएंट में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस के प्रीमियम वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. 4G VoLTE, 3GB रैम, 4100mAh बैटरी से लैस शाओमी का ये स्मार्टफ़ोन कल हो सकता है आपका…
हुवावे हॉनर होली 3 प्लस
हुवावे एक नई हॉनर डिवाइस हॉनर होली 3 लॉन्च करेगा. इस डिवाइस की कीमत और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. होली सीरीज के स्मार्टफोन्स में लार्ज बैटरी होती है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि आने वाली डिवाइस भी पॉवरफुल बैटरी से लैस होगी.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी A9 प्रो की कीमत में हुई कटौती
इसे भी देखें: जियो का एक नया प्लान आया सामने, हर दिन मिलेगा 2GB 4G डाटा