Huawei की ओर से अभी हाल ही में 2019 के अपने फ्लैगशिप मोबाइल फोंस यानी Huawei P30 Pro और Huawei P30 मोबाइल फोंस को लॉन्च कर दिया है। आपको बता देते हैं कि अब हुवावे की ओर से Huawei P30 Pro मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा जल्द ही होने वाला है क्योंकि अमेज़न इंडिया पर एक अलग से डेडिकेटेड पेज लाइव हो गया है। अगर आप इस मोबाइल फोन को लेकर कुछ भी जानकरी लेना चाहते हैं या इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं आप यहाँ ‘Notify Me’ बटन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं। इस मोबाइल फोन में आपको कई सबसे नए और यूनीक फीचर्स मिल रहे हैं। इसकी डिस्प्ले काफी खास है।
आपको बता देते हैं कि Huawei P30 Pro मोबाइल फोन में आपको एक कर्व्ड डिस्प्ले मिल रही है, यह लगभग कुछ कुछ सैमसंग गैलेक्सी S10 Plus मोबाइल फोन की तरह ही लगती है, हालाँकि इसमें आपको एक वाटरड्राप नौच मिल रही है। इसके अलावा Huawei P30 Pro मोबाइल फोन में आपको एक शक्तिशाली ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। साथ ही फोन में एक सिंगल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
हालाँकि अभी तक भारत में इस मोबाइल फोन यानी Huawei P30 Pro की कीमत से पर्दा नहीं उठा है। इसके अलावा लॉन्च की भी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि अमेज़न इंडिया पर लैंडिंग पेज इस बारे में इसके अलावा कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है कि इस मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
Huawei P30 Pro मोबाइल पों में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इस कैमरा को देखें तो इसमें आपको एक 40MP का प्राइमरी मोड्यूल मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 20MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 8MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा रियर पैनल पर आपको एक ToF कैमरा भी ड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप भी मिल सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
BSNL Wi-Fi Hotspot वाउचर्स की शुरूआती कीमत Rs 19; 16,000 पब्लिक लोकेशन पर मिलेगा इन्टरनेट
Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone: Rs 500 की श्रेणी में आने वाले प्लान्स