Huawei P30 Pro मोबाइल फोन की लॉन्च से काफी समय पहले ही हैंड्स-ऑन इमेजेज सामने आ चुकी हैं, आपको बात दें कि इस मोबाइल फोन को लेकर पहले भी कई बार जानकारी सामने आई है। हालाँकि इस बार मोबाइल फोन की हैंड्स-ऑन इमेजेज को इंटरनेट पर देखा गया है। यह इमेजेज डिजिटल ट्रेंड्स के माध्यम से सामने आई हैं, इन तस्वीरों में आप मोबाइल फोन को सभी एंगलों से देखा जा सकता है।
बात अगर पिछले साल की करें यांनी 2018 की, तो Olixar केस से इस बात का खुलासा हुआ था कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei अपने अपकमिंग स्मार्टफोन पर काम कर रही है और जो कि P30 Pro है। ऐसा भी कहा जा रहा था कि आने वाला कंपनी का यह फ़ोन P20 Pro की अगली पीढ़ी होगा।
इसके साथ ही यह फ़ोन कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला ऐसा पहला फ़ोन होगा जो क्वॉड कैमरा यानी 4 कैमरा सेट-अप के साथ आ सकता है। वहीँ हाल ही में इस अपकमिंग फ़ोन का रेंडर सामने आया है जहा इस फ़ोन के बारे में इसके कैमरा से जुडी खबर का पता चली है। हालांकि यह रेंडर पिछले केस के मुताबिक नहीं है लेकिन इसके बावजूद यह शानदार दिखता है।
रेंडर्स की बात करें तो इसमें दिखाया गया P30 Pro का डिज़ाइन P20 Pro की तरह ही है लेकिन इसमें एक अलग और दूसरी row में कैमरा दिया गया है। The Olixar cases की तरह ही इसमें अरेंजमेंट किया गया है। ड्यूल फ़्लैश और Laser autofocus शामिल हो सकता है। केस मेकर्स से केवल डिवाइस के होल्स और किस साइज़ में होल्स हैं, इसके बारे में पता होता है , ना कि किस उद्देश्य से ऐसा दिया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
इन्हें भी पढ़ें:
Huawei P30 Pro के केस रेंडर से मिली ये खास जानकारी
Huawei P30 Pro रेंडर का खुलासा, कैमरा है खास
Huawei P30 Pro स्मार्टफोन में 10X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ हो सकते हैं चार रियर कैमरा