Huawei P30 और Huawei P30 Pro मोबाइल फोंस को लॉन्च होने में अभी भी कुछ समय बचा है. आपको बता देते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोंस को लगभग दो सप्ताह बाद लॉन्च किया जाने वाला है. हालाँकि इनके लॉन्च में अभी देरी है लेकिन इनके स्पेक्स और फीचर्स इंटरनेट पर सामने आते जा रहे हैं. आपको बता दें कि लॉन्च से पहले ही इनके बारे में बहुत कुछ सामने आ चुका है. हालाँकि सभी इनके लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन आपको बता देते हैं कि अपने लॉन्च से पहले ही Huawei P30 Pro मोबाइल फोन को Geekbench की लिस्टिंग में देखा गया है.
Huawei P30 Pro मोबाइल फोन को Huawei VOG-L29 नाम से लिस्ट किया गया है, इस मोबाइल फोन को एंड्राइड पाई के साथ यहाँ देखा जा सकता है, इसके अलावा इसमें आपको 8GB तक की रैम मिलने के भी आसार हैं, क्योंकि लिस्टिंग में इसके बारे में भी जानकारी मौजूद है. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 1.80GHz वाला Kirin 980 चिपसेट भी मिल सकता है, हालाँकि बेंचमार्क की बात पर इस समय गौर करना सही नहीं होगा, क्योंकि आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है.
Geekbench की लिस्टिंग में मोबाइल को लेकर दो अलग अलग रिजल्ट नजर आ रहे हैं, आपको बता देते हैं कि Huawei P30 Pro मोबाइल फोन को सिंगल कोर में 3289 पॉइंट मिले हैं, वहीँ मल्टी-कोर में इसे 9817 पॉइंट्स मिले हैं. इसके अलावा अगर दूसरे टेस्ट की चर्चा करें तो इसे सिंगल कोर में कुछ कम यानी 3251 पॉइंट्स मिले हैं, जबकि मल्टी कोर में इसे 9670 पॉइंट्स मिले हैं. अब कौन से टेस्ट पर भरोसा किया जाये, अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
ऐसा सामने आ रहा है कि Huawei P30 Pro मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाटरड्राप नौच के साथ मिलने वाली है, साथ ही फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. फोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
भारत में 2019 में लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन आपको आयेंगे बहुत पसंद
Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन