ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ Huawei P30 के रेंडर्स लीक

Updated on 08-Jan-2019
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड Huawei की P30 सीरीज़ का डिवाइस जहां पहली छमाही में पेश किए जाने की उम्मीद है, वहीं हाल ही में इसके रेंडर्स लीक हुए हैं।इसके साथ ही स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेक्स भी सामने आये हैं।

खास बातें:

  • Huawei P30 में शामिल हो सकता है waterdrop notch
  • 6 इंच डिस्प्ले की सम्भावना
  • 2019 की पहली छमाही में हो सकता है लॉन्च

 

जहाँ Huawei फैंस को कंपनी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 का इंतज़ार है वहीं हाल ही में इसके कुछ खास फीचर्स रेंडर्स के ज़रिये सामने आये हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फ़ोन को 2019 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि MWC 2019 यानी मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के लॉन्च इवेंट में इसका खुलासा किया जा सकता है।

दरअसल, Huawei P30 की कांसेप्ट आधारित तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इनमें स्मार्टफोन को हर तरफ से दिखाया गया है। इसके तहत स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आ सकता है। साथ ही वाटरड्रॉप नॉच और टेक्सचर्ड ग्रेडिएंट बैक पैनल के साथ नज़र आ रहा है। इसके अलावा हुवावे पी30 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक होने की भी आशंका जताई जा रही है।

Huawei P30 के रेंडर्स के मुताबिक इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले हो सकता है। वहीं निचले हिस्से पर बेहद ही पतला चिन होने के साथ वर्टिकल पोज़ीशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ बैक पैनल टेक्सचर्ड हो सकता है। इतना ही नहीं, यह डिवाइस  ग्रेडिएंट फिनिश के साथ यूज़र्स के लिए आ सकता है। स्मार्टफोन के दायीं ओर वॉल्यूम और पावर बटन हैं।

Huawei P30 के रेंडर यानी ग्राफिक्स से बनी तस्वीरों को OnLeaks और 91Mobiles के ज़रिये लीक किया गया है। आपको बता दें कि इसमें स्मार्टफोन को 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ दिखाया गया है। इसके साथ ही यह फ़ोन USB Type-C port और स्पीकर ग्रिल के साइड में रखा जा सकता है। अगर यह जानकारी सही साबित होती है कि Huawei की पी सीरीज़ में एक बार फिर 3.5 एमएम ऑडियो जैक की वापसी होगी, तो यह शानदार है क्योंकि Huawei P20 series में ऐसा नहीं था। 

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जिन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने एक बार 3.5 एमएम जैक की छुट्टी करने का फैसला किया है, वे इस हार्डवेयर पर वापस नहीं आए हैं। ऐसे में इसपर किसी भी तरह का भरोसा नहीं किया जा सकता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :