ऐसा सामने आ रहा है कि 26 मार्च को एक इवेंट के दौरान Huawei P30 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन सीरीज को लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है, हालाँकि अब इन्हें लेकर एक नई जानकारी भी सामने आई है। अगर हम Roland Quandt की चर्चा करें तो इनके माध्यम से Huawei P30 और Huawei P30 Pro मोबाइल फोंस के बारे में काफी कुछ सामने आया है, इन दोनों ही फोन्स के फुल स्पेक्स इस दिन सामने आये हैं। आइये अब एक नजर डालते हैं, इन फोंस को लेकर सामने आये नए लीक्स पर…
सबसे पहले आपको बता देते हैं और कई बार यह सामने भी आ चुका है कि Huawei P30 और Huawei P30 Pro मोबाइल फोंस में आपको एक OLED पैनल मिलने वाला है, साथ ही ऐसा भी सामने आ रहा है कि प्रीमियम मोबाइल फोन में यानी Huawei P30 Pro में आपको 6.47-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। आपको बता दें कि इसके अलावा आपको Huawei P30 मोबाइल फोन में एक 6.1-इंच की स्क्रीन मिलने वाली है। इन दोनों ही फोंस में आपको काफी स्लिम बेजल्स मिलने वाले हैं। अगर हम Huawei P30 स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इन-इयर स्पीकर्स को वाटरड्राप नौच के काफी करीब रखा गया है। हालाँकि P30 Pro मोबाइल फोन में आपको यह देखने को नहीं मिलता है।
अगर हम इसके स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह दोनों ही मोबाइल फोन यानी Huawei P30 और Huawei P30 Pro मोबाइल फोन किरिन 980 चिपसेट के साथ लॉन्च किये जा सकते हैं, इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इन मोबाइल फोंस में क्रमश: 6.1-इंच की Flat OLED और एक 6.5-इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले से लैस होंगे, इसके अलावा दोनों में ही आपको वाटरड्राप नौच मिलने वाला है।
फोन को यानी Huawei P30 मोबाइल फोन को 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा Huawei P30 Pro मोबाइल फोन को 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी जाने वाली है, साथ ही इन दोनों ही फोंस में आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलने वाली है, जिसके माध्यम से आप स्टोरेज को और बढ़ा सकते हैं। हालाँकि ऐसा भी माना जा रहा है कि यह फोन 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में ही आ सकते हैं।
फोंस को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इनमें आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा फोंस में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, हालाँकि Huawei P30 में आपको 5x लोसलेस ज़ूम भी मिलने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन फोंस को 26 मार्च को फ्रांस में होने वाले एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
भारत में 2019 में लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन आपको आयेंगे बहुत पसंद
Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन