ऐसा लग रहा है कि Huawei P30 और Huawei P30 Pro मोबाइल फोंस को लेकर जानकारी का सिलसिला रुकने वाला नहीं है, हालाँकि अब इनका लॉन्च भी काफी करीब है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बात यह भी पुष्टि कर दी है कि इन फोंस के माध्यम से आप ड्यूल कैमरा विडियो शूट कर सकते हैं। इसके अलावा सिंगापुर की एक साइट के माध्यम से इन फोंस की डिटेल्स और लॉन्च प्रोमो भी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा इन फोंस के फीचर्स के बारे में तो हम काफी समय से सुन ही रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि Huawei P30 और Huawei P30 Pro मोबाइल फोंस को 6 अप्रैल को लॉन्च किया जाना तय हुआ है। इसके अलावा इन फोंस के साथ आपको एक Huawei Watch GT और एक JBL Clip 2 स्पीकर भी फ्री में दिया जाने वाला है। इसका मतलब है कि Huawei की ओर से इन फोंस के साथ आपको काफी कुछ फ्री में दिया जाने वाला है।
अगर हम इस बार आये एक नए लीक की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इन फोंस में एक OTA के माध्यम से लॉन्च के बात एक अपडेट दिया जाने वाला है, जो इन फोंस को ड्यूल-व्यू विडियो इनेबल करने वाला है। यह एक स्प्लिट स्क्रीन विडियो ले सकता है, जो इसके दोनों ही कैमरा के माध्यम से ली जाने वाली है।
नई रिपोर्ट में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुकिंग की डिटेल्स के अलावा कुछ तसवीरें भी सामने आई हैं। हालाँकि यह लीक मात्र यूरोप के बाजारों के लिए ही सामने आया है। आपको बता दें कि इन प्री-बुकिंग ऑफर्स में आपको एक SONOS One फ्री में मिल रहा है, जिसकी कीमत 229 यूरो है, इसके साथ ही एक अन्य गिफ्ट भी आपको मिल रहा है, एक वायरलेस चार्जर है, यह लगभग 288 यूरो में आपको मिलेगा। हालाँकि यहाँ एक कैच है, आपको Huawei P30 के साथ एक सोनोस वन ही मिलने वाला है, इसके अलावा आपको Huawei P30 Pro मोबाइल फ़ोन के साथ एक सोनोस वन और एक वायरलेस चार्जर भी मिल रहा है। इन फोंस की प्री-बुकिंग 26 मार्च से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलने वाली है, इस दौरान आप इन फोंस की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV