इसके 3GB रैम वर्जन की कीमत RMB 2,099 (लगभग $310) है, वहीँ इसके 4GB रैम वर्जन की कीमत RMB 2,399 ($355) है.
हुवावे नोवा और नोवा प्लस पर से पर्दा IFA कांफ्रेंस के दौरान उठाया गया था, अब इस डिवाइस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. फ़िलहाल इस डिवाइस को चीन में ख़रीदा जा सकता है.
अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो, इसके 3GB रैम वर्जन की कीमत RMB 2,099 (लगभग $310) है, वहीँ इसके 4GB रैम वर्जन की कीमत RMB 2,399 ($355) है.
इस फ़ोन को कई रंगों में भी पेश किया गया है. इसका 3GB वेरियंट ब्राइट मून वाइट और शैम्पेन गोल्ड (ब्लैक फ्रंट पैनल) में मौजूद है, वहीँ इसका 4GB रैम वेरियंट रोज गोल्ड और शैम्पेन गोल्ड रंग में उपलब्ध है.