आज Huawei Nova 3i मोबाइल फोन की सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न पर शुरू होगी, सेल में आईरिस पर्पल कलर वैरिएंट पेश किया जाएगा और इसका प्राइस Rs 20,490 रखा गया है।
Huawei ने भारत में Huawei Nova 3i मोबाइल फोन को दो रंगों ब्लैक और आईरिस पर्पल में लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन का ब्लैक वैरिएंट पहले से अमेज़न इंडिया पर ओपन सेल में उपलब्ध है और अब हुवावे का आईरिस पर्पल वैरिएंट आज फ़्लैश सेल में पेश किया जाना है। यह सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न के ज़रिए शुरू होगी।
Huawei Nova 3i कीमत
हुवावे नोवा 3i मिड-रेंज सेगेमेंट का एक स्मार्टफोन है लेकिन यह प्रीमियम फीचर्स ऑफर करता है। इस मोबाइल फोन के फ्रंट और बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन की कीमत Rs 20,490 रखी गई है हालांकि अमेज़न डिवाइस क खरीदने पर कुछ ख़ास डील्स भी ऑफर कर रहा है।
Huawei Nova 3i स्पेसिफिकेशन
Huawei Nova 3i में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि फुल व्यू डिस्प्ले है और डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
Nova 3 में आपको 3,750mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, लेकिन Nova 3i में आपको एक 3,340mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो GPU टर्बो तकनीक के साथ आती है और यह GPU परफॉरमेंस को 60% तक बढ़ाता है तथा 30% तक पॉवर कंसम्पशन को कम करता है। स्मार्टफोन में नया किरिन 710 चिपसेट दिया गया है जो 12nm मैन्युफैक्चरिंग और AI क्षमताओं के साथ आता है।
Nova 3i की बात करें तो इसमें 16MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा की बात करें तो सेल्फी के लिए डिवाइस में 24MP + 2MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फ्रंट कैमरा 8 अलग-अलग सीन और रियल ऑप्टिमाइजेशन सपोर्ट करता है तथा यादगार तस्वीरें ऑफर करने के लिए रियर कैमरा 22 अलग-अलग सीन्स रेकोग्निशन सपोर्ट करता है।