Huawei फोल्डेबल फोंस को लेकर ज्यादा संजीदा हो गया है, और कंपनी ने CEO ने एक एक साक्षात्कार में यह खुलासा भी किया है कि वह एक नए डिवाइस फॉर्मेट की ओर से जाना शुरू कर रहे हैं। आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कंपनी के CEO कंज्यूमर बिज़नेस ग्रुप, रिचर्ड यू ने कंपनी की नई डिवाइस फॉर्मेट की शॉट-टर्म एक्सपेक्टेशन्स की चर्चा की है।
जैसा कि आप जानते हैं कि Foldable सेगमेंट अभी बाजार में नया है, तो Huawei की ओर से अपनी सारा फोकस Huawei Mate X डिवाइस पर कर दिया गया है। यह डिवाइस जून में सेल के लिए जाने वाला है। अभी हाल ही में इस डिवाइस की घोषणा कंपनी की ओर से की गई है।
इस डिवाइस को लेकर, कंपनी ने सभी से यह खुले में कह दिया है कि जैसे जैसे फोल्डेबल फोंस की चलन बढ़ने लगेगा वैसा ही कीमत भी अपने आप ही कम होना शुरू होने वाली हैं। हालाँकि अभी यह काफी महंगे जरुर हैं लेकिन आने वाले समय में इनकी कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है। हालाँकि कंपनी ने तो यहाँ तक कह दिया है कि आने वाले दो सालों में Foldable SmartPhones की कीमत किसी अन्य नार्मल डिवाइस के जितनी ही हो जाने वाली है।
अब जब कीमतों में गिरावट होने वाली है, संभावनाओं के अनुसार तो ऐसा भी कहा जा सकता है कि आने वाले समय में ऐसा भी देखा जा सकता है कि Huawei और ज्यादा फोल्डेबल फोंस का निर्माण करें, ऐसा कहा जा रहा है कि 2021 तक कंपनी अपने आधे से ज्यादा फ्लैगशिप फोंस में फोल्डेबल डिस्प्ले का इस्तेमाल करने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से Huawei Mate X और Huawei P30 Pro फोंस से एक छोटा डिवाइस भी बना सकती है, इसे एक कॉम्पैक्ट डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
साफ़ है कि आने वाले समय में Huawei के लिए फोल्डेबल डिवाइस ही ज्यादा महत्त्वपूर्ण होने वाले हैं। जैसे जैसे साल आगे जाते रहने वाले हैं वैसे वैसे कंपनी के कहना है कि लोग इस ओर ज्यादा झुक जाने वाले हैं और साधारण यानी परम्परागत स्मार्टफोंस की ओर जाना कम करने वाले हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
BSNL Wi-Fi Hotspot वाउचर्स की शुरूआती कीमत Rs 19; 16,000 पब्लिक लोकेशन पर मिलेगा इन्टरनेट
Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone: Rs 500 की श्रेणी में आने वाले प्लान्स