Huawei Mate X foldable 5G मोबाइल फोन इसी साल भारत में किया जा सकता है लॉन्च

Updated on 22-Mar-2019
HIGHLIGHTS

Huawei Mate X Foldable 5G स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से पिछले महीने बार्सिलोना में हुए एक इवेंट के दौरान पेश किया था, हालाँकि अब ऐसा सामने आ रहा है कि जल्द ही इस मोबाइल फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है।

Huawei Mate X Foldable 5G स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से पिछले महीने बार्सिलोना में हुए एक इवेंट के दौरान पेश किया था, हालाँकि अब ऐसा सामने आ रहा है कि जल्द ही इस मोबाइल फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी की ओर से इस बात की घोषणा भी कर दी गई है कि इसी साल भारत में Huawei Mate X Foldable 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि भारत में इस मोबाइल फोन के 5G को लॉन्च नहीं किया जाने वाला है। भारत में इस मोबाइल फोन को बिना 5G क्षमता के लॉन्च किये जाने की खबर आ रही है। 

आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.6-इंच की OLED स्क्रीन मिल रही है, यह स्क्रीन आपको फ्रंट पर मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको एक 6.38-इंच की स्क्रीन बैक पर भी मिल रही है, यह स्क्रीन एक्सपैंड होने के बाद 8-इंच तक की हो जाती है, जब आप इसे अनफोल्ड करते हैं। इस मोबाइल फोन में आपको एक Falcon Wing डिजाईन मिल रहा है। जो एक स्ट्रेचेब्ल हिन्ज से जुड़ा हुआ है, ताकि आपको स्मूद और फ्लैट फिनिश दोनों ही साइड मिले। आपको यह भी बता देते हैं कि यह मात्र 5.4mm थिन है। 

यह मोबाइल फोन किरिन 980 7nm प्रोसेसर पर काम करता है, इसके अलावा इसमें आपको ड्यूल NPU भी मिलता है, और इसमें आपको balong 5000 5G मॉडेम भी मिल रहा है, फोन एंड्राइड pie पर काम करता है। इसके अलावा इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है, जो आपको पॉवर बटन में ही मिल रहा है। फोन में आपको एक 40MP का मेन कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में एक 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी आपको मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 8MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है। 

इसके अलावा बता दें कि यह दुनिया का पहला 55W Huawei SuperCharge Fast charging तकनीकी वाला फोन है, इसके अलावा इसमें आपको एक 4500mAh क्षमता की एक बैटरी मिल रही है, इस फोन को आप 30 मिनट में Zero से 85 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। अगर फोन की कीमत की चर्चा करें तो इसे यानी Huawei Mate X मोबाइल फोन को 2299 यूरो यानी लगभग Rs 1,85,220 की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालाँकि अभी भारत में इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठा है, साथ ही यह भी सामने आया है कि आखिर किस असल डेट को इस मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

वाया:

और पढ़ें

Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये

Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :