Huawei ने घोषणा कर दी है कि साल 2019 में ही कम्पनी अपना फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन Mate X भारत में लॉन्च करेगी। कम्पनी के अनुसार, Mate X को इस साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और क्योंकि भारत कम्पनी के लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है इसलिए कम्पनी जल्द से जल्द अपने इस नए तकनीक वाले प हों को भारत में लाना चाहती है।
Huawei Consumer Business Group के सीनियर प्रोडक्ट मार्केटिंग डायरेक्टर Wally Yang ने बयान दिया कि, “भारत हमारे लिए महवपूर्ण बाज़ार है और हम लगातार यहां इन्वेस्ट कर रहे हैं और अपने व्यापर को बढ़ा रहे हैं. हमारा मुख्य ध्यान यूज़र्स को इस स्मार्ट ईरा में स्मार्टफोन के भविष्य का अनुभव कराने पर है। Huawei Mate X को पेश कर के यूज़र्स के लिए यह 5G स्मार्ट लिविंग का पहला दरवाज़ा खुला है।”
Huawei Mate X कंपनी का पहला 5G फ़ोन भी है जिसे कंपनी ने Bailong 5000 5G मॉडेम को Kirin 980 processor से पेअर-अप करके तैयार किया है। फोल्ड करने पर फ्रंट डिस्प्ले 6.6-inch OLED पैनल, 2480 X 1148 रेसोल्यूशन के साथ मिलती है और अनफोल्ड करने पर फ़ोन 8 इंच की डिस्प्ले में 2480 X 2200 रेसोल्यूशन के साथ मिलता है। Samsung Galaxy Fold की तरह ही जिसमें फोल्ड करने पर अंदर दो और डिस्प्ले मिलते हैं, Mate X इसका उल्टा ही है जहाँ एक यूनिफार्म डिस्प्ले के लिए रियर और फ्रंट डिस्प्ले को कंबाइन करना पड़ता है।
Huawei में आपको नौच नहीं मिलता है और रियर कैमरा सेल्फी कैमरा के लिए डबल हो जाता है। कैमरा की बात करें तो Huawei Mate X 40 MP wide-angle lens और एक 16 MP ultra-wide lens, और एक 8 MP telephoto lens के साथ आता है। Huawei के इस डिवाइस को फोल्ड करने पर यह 11mm चौड़ा और अनफोल्ड करने पर केवल 5.5mm चौड़ा होता है। फ़ोन में आपको 4500mAh बैटरी मिलती है जो Huawei के नए Super Charge 55Watts के साथ आती है।
Huawei Mate X फोल्डेबल फ़ोन में जहां आपको कैमरा बम्प या नौच नहीं मिलता है वहीं इसमें एक एन्ड पर आपको बार मिलता है जहा कैमरा को जगह दी गयी है, जहाँ बाकी इलेक्टॉनिक कॉम्पोनेन्ट और एंटीना हैं। फ़ोन को अनफोल्ड किये जाने पर बेहतर ग्रिप के लिए बार को खास डिज़ाइन दी गयी है। बार में आपको साइड माउंटेड fingerprint sensor भी मिलता है जैसा कि Sony Xperia स्मार्टफोन्स में मिलता है।
Huawei Mate X की कीमत €2299 है जो कि 8GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फ़ोन इस समय केवल Interstellar Blue कलर में ही उपलब्ध है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy Fold vs Huawei Mate X