यह स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए 4 दिसंबर से उपलब्ध करा दिया जायेगा। वहीं अमेज़न प्राइम मैम्बर्स के लिए यह 3 दिसंबर से ही उपलब्ध हो जाएगा। इस स्मार्टफोन की भारतीय मार्किट में कीमत 69,990 रुपए है। इस फ़ोन की खासियत यह है कि यह कंपनी का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो Kirin 980 processor पर रन करता है। यह स्मार्टफोन दो कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें Emerald Green औरTwilight Blue कलर शामिल हैं।
Huawei Mate 20 Pro में 6.39 इंच QHD+ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दी गयी है। इसमें हुवावे का ही 7 nm प्रोसेस का Kirin 980 SoC दिया गया है। इसमें 6 GB RAM और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह डिवाइस किसी भी तरह का microSD कार्ड एक्सेप्ट नहीं करता है। इसकी जगह यह हुवावे का ही NM कार्ड एक्सेप्ट करता है जो 256 GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कैमरा सेट-आप की बात करें तो Huawei Mate 20 Pro में 40 MP (वाइड एंगल लेंस, f/1.8 अपर्चर)+20 MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर)+ 8 MP ( f/2.4 अपर्चर के साथ टेलीफ़ोटो लेंस) दिया गया है।
कैमरा लेंस स्पेशलिस्ट Leica के कोलैबरेशन के ज़रिये इस डिवाइस के कैमरा सिस्टम को बनाया गया है जो वाइड 16-270 mm फोकल रेंज उपलब्ध कराता है और aser autofocus, phase detection autofocus और contrast detection autofocus के साथ आता है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का कैमरा सिस्टम AIS को सपोर्ट करता है जो कि Huawei का ही AI आधारित image stabilisation system है।
इस मोबाइल फ़ोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 24 MP का है जो 3D डेप्थ सेंसिंग करता है। इस फ़ोन के कनेक्टिविटी ओप्तिओंस की बात करें तो हुवावे के Mate 20 Pro में ड्यूल सिम स्लॉट्स दिए गए है जो 4G VoLTE, GPS (L1+L5 ड्यूल बैंड), Wi-Fi (802.11 a/b/g/n/ac), Bluetooth (v 5.0), NFC को सपोर्ट करते हैं। इस मोबाइल फ़ोन में यूज़र को इन्स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलेगा। इसमें 4,200 mAh क्षमता की दमदार बैटरी दी गयी है जो हुवावे के ही SuperCharging सिस्टम के साथ आती है।
Huawei अपने एक्सक्लूसिव पार्टनर Amazon.in के साथ अगले महीने से Mate 20 Pro को सेल पर उपलध करा रहा है। इस सेल यूज़र्स के लिए कई डील्स उपलब्ध होंगी जिनमें ब्लूटूथ हेडफ़ोन डील्स और वोडाफोन की तरफ से डाटा ऑफर्स होंगे।