चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपने प्रीमियम Mate 20 Pro के लॉन्च लिए तैयार हो सकती है लेकिन ऐसा अभी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी भले ही 27 नवंबर को भारत में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है लेकिन वह डिवाइस कौन सा होगा, इसकी अभी तक कंपनी ने पुष्टि नहीं की है। इसके बावजूद लीक हुईं खबरों में आइकॉनिक हेडलाइट-स्टाइल रियर कैमरा डिज़ाइन पाए जाने की वजह से ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी के होने वाले इस लॉन्च में Huawei Mate 20 Pro शामिल हो सकता है।
कंपनी लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भी भेज चुकी है। आपको बता दें कि अगर Huawei Mate 20 Pro लॉन्च होता है तो ख़ास बात यह होगी कि यह डिवाइस हुवावे का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जो 7nm Hisilicon Kirin 980 SoC पर काम करेगा। इसके साथ ही कंपनी पहली बार हुवावे मेट सीरीज़ को भारत में पेश कर सकती है।
आपको बता दें कि अमेज़न इंडिया ने भी इसके संबंध में एक लैंडिंग पेज का खुलासा किया था। अगर इस मोबाइल फ़ोन की कीमत की बात करें तो यह 6GB RAM/128GB वैरिएंट के लिए EUR 1,049 यानी 88,400 रुपए की शुरूआती कीमत में उपलब्ध हो सकता है। हुवावे साइट पर इस स्मार्टफोन का 8GB/ 256GB वैरिएंट भी दिया गया है लेकिन किसी भी तरह की प्राइसिंग डिटेल नहीं दी गयी है। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी लॉन्च इवेंट के दौरान ही इसकी भारत में कीमत का खुलासा करे। भारत में यह स्मार्टफोन Amazon.in पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए जा सकता है।
Huawei Mate 20 Pro आउट ऑफ बॉक्स Android Pie पर आधारित EMUI 9.0 पर चल सकता है। इसमें 6.39 इंच QHD+ (1440×3120 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 के साथ इस स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है जो इसकी खासियत है। हुवावे मेट 20 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेट-अप के साथ 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस होगा है। इसके साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ दिया जा सकता है। मोबाइल फोन में तीसरा 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस हो सकता है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। ये सेंसर एलईडी फ्लैश और सुपर एचडीआर के साथ आते हैं।
यूज़र्स की सहूलियत के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का आरजीबी सेल्फी कैमरा देने की उम्मीद है। अगर कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो यह डिवाइस 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ड्यूल बैंड ब्लूटूथ v5.0, aptX के साथ ब्लूटूथ v5.0 LE, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट कर सकता है।
इतना ही नहीं, यह 3D फेस अनलॉक को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 4200 एमएएच क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। 40 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करने के साथ Mate 20 Pro 15 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।